MoU Signed Between Varanasi District Administration GAIL India

MoU Signed Between Varanasi District Administration & GAIL India: वाराणसी में जिला प्रशासन और गेल इंडिया के बीच हुआ समझौता

MoU Signed Between Varanasi District Administration & GAIL India: गेल इंडिया के सी.एस.आर. फंड द्वारा 500 आंगनबाडी केंद्रों को प्रदान की जाएगी प्री स्कूल किट

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 02 फरवरीः MoU Signed Between Varanasi District Administration & GAIL India: विकास भवन सभागार में आज जिला प्रशासन और गेल इंडिया लिमिटेड के बीच एक समझौता (MoU Signed Between Varanasi District Administration & GAIL India) ज्ञापित किया गया, जिसके अंतर्गत 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री स्कूल किट मिलेगा। जनपद के 500 आंगनबाड़ी केंद्रों को गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की ओर से सीएसआर फंड से प्री स्कूल किट प्राप्त होगी। आज इस आशय का एक समझौता ज्ञापन जिला प्रशासन और गेल के महाप्रबंधक के मध्य निष्पादित हुआ।

यह कार्यक्रम विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि महापौर वाराणसी अशोक तिवारी रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महापौर ने कहा कि. यह जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल है जिससे नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी और उनके सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने कहा कि, पोषण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक सीएसआर निधि आकर्षित करने का प्रयास लगातार जारी है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा बताया गया कि, सीएसआर निधि से जनपद में 150 आंगनबाड़ी केंद्रों का नव निर्माण, 1500 आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प, 715 आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्री स्कूल किट, सेवापुरी काशी विद्यापीठ आराजी लाइन ब्लॉकों में मिलेट बार और बाकी विकास खंडों में रागी-पीनट लड्डू के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर मिनी पोषण पुनर्वास केंद्र और जिला महिला चिकित्सालय में मातृ एवं नवजात विशेष पुनश्चर्या वार्ड (एमएनसीयू ) की स्थापना में. सीएसआर फंड की मदद ली गई है।

MoU Signed Between Varanasi District Administration & GAIL India: इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह, गेल के महाप्रबंधक सुशील कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा… Inland Waterways Authority of India Meeting: वाराणसी में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की बैठक आयोजित

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें