Inspection of Dhobi Ghat Project by VDA

Inspection of Dhobi Ghat Project by VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा रामनगर स्थित धोबी घाट परियोजना का किया गया निरीक्षण

Inspection of Dhobi Ghat Project by VDA: शेष कार्यों को समयबद्धता के साथ गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने का दिया निर्देश

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 02 फरवरीः
Inspection of Dhobi Ghat Project by VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देश पर प्राधिकरण द्वारा कराये जा रहे रामनगर स्थित धोबी घाट परियोजना का शुक्रवार को, प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता द्वारा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर धोबियों के कपड़े धुलने हेतु वाशिंग कोविकल्स, फर्स्ट फ्लोर पर भट्टी रूम, आयरन, रूम, स्टोर रूम, वायलेट रूम व कपड़े सुखाने हेतु ड्राईंग रूम के चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया गया।

धोबी घाट पर जल की सप्लाई हेतु बोरिंग, जल निकासी हेतु ड्रेनेज तथा स्टोन फ्लोरिंग, ग्रिल, टाइल्स व फसाड पेन्टिंग से सम्बन्धित चित्रकारी का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।

प्रश्नगत धोबी घाट से धोबी समाज के लगभग 200 परिवारों तथा आस-पास के लगभग 150 अन्य लोगों के लिए कपड़ा धोने का सुव्यवस्थित स्थान उपलब्ध होगा। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता, सौरभ प्रजापति, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

क्या आपने यह पढ़ा… MoU Signed Between Varanasi District Administration & GAIL India: वाराणसी में जिला प्रशासन और गेल इंडिया के बीच हुआ समझौता

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें