Mission Life Cycle Yatra

Mission Life Cycle Yatra: बीएचयू से नई दिल्ली तक साइकिल यात्रा

Mission Life Cycle Yatra: काशी हिंदू विश्वविद्यालय मालवीय भवन से शास्त्री भवन नई दिल्ली तक आयोजित “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा” के ग्रेटर नोएडा आगमन पर निम्बस वन सोसाइटी चाई फाइब द्वारा भव्य स्वागत

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी 19 जून: Mission Life Cycle Yatra: पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन, पर्यावरण अनुरूप जीवन शैली और बेहतर मानव जीवन को समर्पित अभियान “मिशन लाइफ” के तहत काशी हिंदू विश्वविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “मिशन लाइफ साइकिल यात्रा” का आयोजन वाराणसी से नई दिल्ली तक किया गया है।

आज ग्रेटर नोएडा आगमन पर स्थानीय नागरिकों द्वारा साइकिल यात्रियों का स्वागत किया गया। साइकिल यात्रियों को राघवेंद्र कुमार हेलमेट मैन ऑफ इंडिया ने संबोधित किया और उन्होंने साइकिल यात्रियों को बधाई दी।

इस अवसर पर पर्यावरण के विविध पक्षों पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित युवा संवाद की अध्यक्षता शेखर कुमार सिन्हा ने की। कार्यक्रम का संचालन रंजीत कुमार राय और मोनू सिंह राजावत ने किया।

तेरह सदस्यीय इस साइकिल रैली का शुभारंभ काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महामना मदन मोहन मालवीय भवन से 7 जून को किया गया था। यह साइकिल रैली जौनपुर, लंभुआ, मुसाफिरखाना, बुरहानपुर, लखनऊ, औरस, कन्नौज एटा, अलीगढ़, बुलंदशहर, नोएडा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

यात्रा मार्ग में साइकिल यात्री विभिन्न ग्रामीण विद्यालय, महाविद्यालय, युवक मंडल, स्वयंसेवी सेवा संगठन, जिला प्रशासन से मुलाकात करते हुए जन जागरूकता हेतु युवा संवाद, नुक्कड़ नाटक, समूह चर्चा आदि में भाग ले रहे हैं।

इस यात्रा का मूल उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण, जल प्रबंधन और बेहतर मानव जीवन के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करना है। साइकिल यात्री विभिन्न जिला मुख्यालय से गुजरते हुए जन जागरण हेतु युवा चिंतन, कवि गोष्ठी, युवा गोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी भाग ले रहे हैं।

इस यात्रा का नेतृत्व डॉ बाला लखेन्द्र,कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिदू विश्वविद्यालय, वाराणसी कर रहे हैं। साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में नवनीत सिंह, अभिषेक कनौजिया, राममिलन अनुरागी, प्रियांशु अमन, विशाल कुमार, रितेश कुमार, सौरव सिंह, अभय उपाध्याय, छोटेलाल , बाला लखेंद्र आदि के नाम प्रमुख हैं।

साइकिल यात्री दिल्ली पहुंच कर राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और उसके उपरांत शास्त्री भवन जाएंगे जहां साइकिल यात्रा का विधिवत समापन होगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. Yoga Training Camp: वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पड़ाव पर आयोजित हुआ योग प्रशिक्षण शिविर

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें