CGST Rajkot

Mega Plantation Program: CGST Rajkot ने “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में मेगा पौधारोपण कार्यक्रम का किया आयोजन

राजकोट, 07 जून: Mega Plantation Program: CGST Rajkot ने अतिरिक्त आयुक्त मुकेश कुमारी के नेतृत्व में “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में मेगा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत लगभग 150 पौधे लगाए गए तथा उनके संरक्षण का प्रबन्ध किया गाय।

Mega Plantation Program: इसके अभियान में 100 पौधे RMC प्लॉट, 50 पौधे “समरस हास्टल” में लगाए गए । अभियान में नीम,सीताफल ,आसोपालाव,खाती अंबि,करनज,बहेड़ा आदि पौधे लगाए गए। CGST राजकोट का ये अब तक का सबसे बड़ा पौधारोपण कार्यक्रम था।

यह भी पढ़ें:E vehicle sales in gujarat: गुजरात में ई व्हीकल की बिक्री ने बजाया डंका, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला राज्य बना

Hindi banner 02