vardha university

Marathi Rangbhoomi: ‘मराठी रंगभूमी : चर्चा आणि चिंतन’ पुस्तक का लोकार्पण

Marathi Rangbhoomi: संगीतसूर्य केशवराव भोसले राष्ट्रीय सांस्कृतिक परिषद एवं नभ प्रकाशन (अमरावती) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता ज्येष्ठ पत्रकार राजा माने ने की.

संकलन: बी एस मिर्गे
वर्धा, 23 अगस्‍त:
Marathi Rangbhoomi: प्रसिद्ध नाटककार, निर्देशक, समीक्षक तथा महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के परफार्मिंग आर्ट्स (फिल्म एवं थिएटर) विभाग के सहायक प्रोफेसर डाॅ. सतीश पावडे लिखित ‘मराठी रंगभूमी : चर्चा आणि चिंतन’ पुस्तक का आँनलाइन लोकार्पण सुप्रसिद्ध अभिनेता भारत गणेशपुरे, मुंबई के कर कमलों से 22 अगस्त को किया गया.

संगीतसूर्य केशवराव भोसले राष्ट्रीय सांस्कृतिक परिषद एवं नभ प्रकाशन (अमरावती) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह की अध्यक्षता ज्येष्ठ पत्रकार राजा माने ने की. इस अवसर पर मुंबई विश्वविद्यालय के एकेडेमी आँफ थिएटर आर्ट्स के सहयोगी प्रोफेसर एवं नाट्य निर्देशक-समीक्षक डॉ. मंगेश बन्सोड, मुंबई, दादासाहेब फालके पुरस्कार विजेता अभिनेत्री सांची जीवने, नागपूर, डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर मराठवाडा विश्वविद्यालय औरंगाबाद के नाट्यशास्त्र विभाग के सहायक प्रो. डॉ. अशोक बंडगर, चित्रकार प्राचार्य राज यावलीकर, ठाणे विशेष रूप से उपस्थित थे.

Taliban Threatens Says About America: तालिबान की धमकी पर अमेरिकी राष्ट्रपति का जवाब, जानें क्या कहा

स्वागत एवं प्रास्ताविक संगीतसूर्य केशवराव भोसले राष्ट्रीय सांस्कृतिक परिषद् के कार्याध्यक्ष और संयोजक डाॅ. गणेश शिंदे ने किया. अतिथियों का परिचय डाॅ. गोकुल क्षीरसागर और डाॅ. अनंत वडगाने ने दिया. लेखक डाॅ. सतीश पावडे ने पुस्तक पर अपनी बात रखी. संचालन निवेदिका क्षिप्रा मानकर ने किया तथा आभार ज्ञापन परिषद् के कार्याध्यक्ष दिलिप सालुंखे ने किया.

Marathi Rangbhoomi: तकनीकी समन्वयक के रूप में डाॅ. गणेश शिंदे एवं नभ प्रकाशन के संचालक मिलिंद डाहाके ने भूमिका निभाई. डाॅ. पावडे ने यह पुस्तक कोरोना से लडनेवाले जीवित और कोरोना से जंग हारे हुए कलाकारों को समर्पित की है. इसकी प्रस्तावना डॉ. मंगेश बन्सोड ने लिखी है तथा प्रसिद्ध अभिनेत्री रोहिणी हटंगडी ने विशेष ब्लर्ब लिखा है. पुस्तक से मराठी रंगमंच के अध्ययन-अध्यापन और अनुसंधान को विस्तार मिलेगा ऐसा विश्वास वक्ताओं ने व्यक्त किया.

Whatsapp Join Banner Eng