Kashi Yatra 24 at IIT BHU

Kashi Yatra-24 at IIT BHU: आईआईटी बीएचयू में काशीयात्रा-24 का आगाज 19 जनवरी से…

Kashi Yatra-24 at IIT BHU: आईआईटी बीएचयू में मनाया जाएगा 19, 20 और 21 जनवरी को राष्ट्रीय सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव- काशी यात्रा

  • तीन दिवसीय आयोजन में 350 से अधिक टेक्नोलॉजी कालेज के लगभग 12 हजार छात्र एवं छात्राओ की होंगी प्रतिस्पर्धा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 जनवरीः
Kashi Yatra-24 at IIT BHU: काशीयात्रा (केवाई), आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी का तीन दिवसीय वार्षिक सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव है। इसके 41वें संस्करण का आयोजन 19, 20 और 21 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। इसमें 60 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जिसमें पूरे देश से लगभग 350 टेक्नोलॉजी कॉलेज के करीब 12 हजार छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

यह जानकारी स्टूडेंट पार्लियामेंट के वाइस प्रेसीडेंट प्रणव सुरेश, फेस्टिवल कन्वेनर खुश गोयल और फेस्टिवल एडवाइजर पुरंजय खनिजो ने बुधवार को जिमखाना परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस समारोह में अभिनय (नाटकीय प्रतियोगिता), बंदिश (भारतीय संगीत प्रतियोगिता), क्रॉसविंड्ज़ (रॉक संगीत प्रतियोगिता), एनक्विज्टा (क्विज़ प्रतियोगिता), मिराज (फैशन प्रतियोगिता), नटराज (नृत्य प्रतियोगिता), टूलिका (कला प्रतियोगिता), संवाद (साहित्यिक प्रतियोगिता) का आयोजन किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त प्रोनाइट्स में ईडीएम नाइट्स, फ्यूजन फिएस्टा और बॉलीवुड नाइट्स कार्यक्रम भी शामिल हैं। ये सभी आयोजन शताब्दी भवन, स्वतंत्रता भवन, लेक्चरर थियेटर-1, लेक्चरर थियेएट-3, कक्ष संख्या जी-11, राजपुताना ग्राउंड और एडीवी ग्राउंड में आयोजित किए जाएंगे। तीसरे दिन प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की जाएगी।

काशीयात्रा-24 का उद्घाटन स्वतंत्रता भवन में आयोजित होगाा जिसमें ख्यातिलब्ध बांसुरी वादक पंडित रोनू मजूमदार और शास्त्रीय संगीत गायक पंडित उदय भावलकर अपनी प्रस्तुति देंगे। जबकि समापन 21 जनवरी को होगा .उन्होंने बताया कि काशीयात्रा में मशहूर पटकथा लेखक और गीतकार आईआईटी बीएचयू के पुरा छात्र वरूण ग्रोवर, हिट वेब सीरीज पंचायत फेम अभिनेता चंदन रॉय आदि भी शिरकत करेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा…. Agriculture Premier League: बीएचयू में वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें