SCAM

Ram Mandir: राम मंदिर के नाम पर लोगों को लूट रहें स्कैमर्स, आप भूलकर भी ना करें यह गलती

Ram Mandir: साइबर ठग फेसबुक और वॉट्सएप पर एक मैसेज की जरिए लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे

अहमदाबाद, 18 जनवरीः Ram Mandir: अयोध्या के भव्य राम मंदिर में भगवान श्रीराम 22 जनवरी को विराजमान होने वाला हैं। इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए हजारों लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे।चारों तरफ का वातावरण राममय हो गया हैं। इस बीच साइबर ठग भी सक्रिय हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, साइबर ठग फेसबुक और वॉट्सएप पर एक मैसेज की जरिए लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इस मैसेज में लिखा है कि, आपको 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले कार्यक्रम के लिए वीआईपी पास दिए जा रहे हैं। इसके लिए पहले ऐप इंस्ट्रॉल करना होगा।

मोबाइल पर मैसेज के रूप में आए इस लिंक पर क्लिक करने के बाद, आप वेबसाइड पर चले जाते हैं और वहां से फोन में एक खतरनाक वायरस इंस्टॉल हो जाता हैं। कई बार साइबर ठग मोबाइल का रिमोट एक्सेस भी ले लेते हैं। इसके बाद वह चोरी छिपे मोबाइल से आपकी जिंदगीभर की कमाई लूट लेंगे। आप भूलकर भी यह गलती ना करें, वरना बड़ी मुसीबत में फंस जायेंगे।

(सलाहः आप वॉट्सऐप पर आए इस मैसेज पर बिल्कुल भी ध्यान न दें, क्योंकि ऐसा करने से आप बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे)

क्या आपने यह पढ़ा…. Kashi Yatra-24 at IIT BHU: आईआईटी बीएचयू में काशीयात्रा-24 का आगाज 19 जनवरी से…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें