Agriculture Premier League

Agriculture Premier League: बीएचयू में वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

Agriculture Premier League: एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग के पांचवे संस्करण में कुल 12 टीमे ले रही हैँ हिस्सा

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 17 जनवरीः
Agriculture Premier League: कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिंदू विश्विद्यालय में वार्षिक क्रिकेट टूर्नामेंट एग्रीकल्चर प्रीमियर लीग शुरू हो गया। लीग के पांचवे संस्करण 2024 का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस वर्ष कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही है। इस संस्करण में पहली बार 4 महिला टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन के अवसर पर लगभग, 1000 दर्शक मौजूद थे एवं सीधे प्रसारण के माध्यम से 5000 लोग जुड़े। यह प्रतियोगिता एक पर्व के जैसा एग्रीकल्चर के इस खेल प्रांगण में आयोजित किया जाता है।

प्रतियोगिता में हेलीकॉप्टर का सामना तगड़े स्पार्टन के साथ होगा एवं इसका फाइनल मैच 29 जनवरी को इसी मैदान पर खेला जाएगा। प्रतियोगिता में श्री बेकर्स, पंजाब नेशनल बैंक, क्यूबिक कैफे, उत्कर्ष बैंक आदि का सहयोग है। इनके सहयोग से भव्य आयोजन हो रहा है।

टीमों के नाम इस प्रकार है….

  • कुरिएन वॉरियर
  • स्पार्टन
  • हेलिको ब्लास्टर्स
  • एग्रो राइजिंग स्टार
  • अल्फोंसो 11
  • ड्रैगन फाइटर्स
  • mutant strikers
  • कोबरा चैलेंजर्स

महिला टीमों के नाम हैः धाकड़ 11,फीनिक्स वॉरियर्स, एग्रो सुपरनोवास और थंडर क्वींस।

इस मौके पर कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो एस वी एस राजू, प्रो ए के नेमा, उप कुलसचिव प्रो आर के सिंह और प्राध्यापक प्रो पी के सिंह, डा तरुण वर्मा, डा एस के प्रसाद, डा सुधीर राजपूत, डा संदीप शर्मा, डा जयसुधा एस और प्रायोजक उत्कर्ष बैंक के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. महिलाओं के वर्ग में पहला मैच धाकड़ 11 और फीनिक्स वॉरियर्स के बीच में खेला गया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Varanasi Cleanliness Campaign: प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने महादेव मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें