Varanasi 2

Japan former pm tribute of kashi: काशी में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री को दी गई अनोखी श्रद्धांजलि

  • चार वर्षों पूर्व नरेंद्र मोदी के साथ शिंजो आबे इसी घाट पर गंगा आरती में हुए थे शामिल

Japan former pm tribute of kashi: दशाश्वमेध घाट पर माँ गंगा की आरती जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के नाम रही समर्पित

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 जुलाईः Japan former pm tribute of kashi: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को काशी के गंगा तट पर अनोखी श्रद्धांजलि दी गई। विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर की जाने वाली दैनिक गंगा आरती को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को समर्पित की गई। इस दौरान गंगा सेवा निधि द्वारा मां गंगा की आरती के माध्यम से दी गई श्रद्धांजलि में देश-विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं व पर्यटकों ने नम आँखों से दो मिनट का मौन रख उन्हें नमन किया।

Japan former pm tribute of kashi: ज्ञातव्य है कि दशाश्वमेध घाट पर होते माँ गंगा की दैनिक आरती में चार वर्षों पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे शामिल हुए थे। गंगा आरती देख कर शिंजो आबे मंत्र मुग्ध हो गए थे। उस समय जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजा आबे जिस स्थान पर बैठे थे, उसी स्थान पर उनके बड़े-बड़े फोटो लगाकर तथा 501 दीपों से नमन लिख कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

क्या आपने यह पढ़ा…. Passenger service committee inspected various stations of mumbai division: यात्री सेवा समिति ने पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के विभिन्न स्टेशनों का किया निरीक्षण

आरती के दौरान पहले सातों अर्चकों द्वारा मां गंगा में दीप दान करने के बाद दीयों से नमन लिख कर, हाथों में शिंजो आबे का तस्वीर लेकर उन्हें नमन किया। उनके प्रति शोक प्रकट किया गया। शिंजो आबे की आत्मा की शांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गई। इस दौरान निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, सचिव सुरजीत सिंह, सचिव हनुमना यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु जनउपस्थित थे।

Hindi banner 02