International black belt

International black belt exam: काशी के ऋत्विक त्रिपाठी ने उत्तीर्ण किया अंतर्राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट परीक्षा

International black belt exam: नागरिक सुरक्षा प्रखंड चेतगंज वाराणसी के सेक्टर वार्डेन ऋत्विक त्रिपाठी ने “हैपकिडो अन्तरराष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट परीक्षा” को उत्तीर्ण कर नगर को किया गौरवान्वित

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 16 जनवरी: International black belt exam: काशी के ऋत्विक त्रिपाठी ने प्रतिष्ठा परक अंतर्राष्ट्रीय ब्लैक बेल्ट परीक्षा को उत्तीर्ण किया। नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय चेतगंज में ब्लैक बेल्ट की उपाधि पाकर नगर को गौरवान्वित करने वाले स्वयंसेवक एवं सेक्टर वार्डन ॠत्विक त्रिपाठी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ऋत्विक त्रिपाठी ने प्राप्त प्रमाण पत्र दिखाते हुए बताया कि वर्ल्ड हैपकिड़ो कॉन्फ़िडरेशन द्वारा कराए गए फर्स्ट डिग्री ब्लैक बेल्ट परीक्षा में हैपकिड़ो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत यूपी हैपकिड़ो के प्रथम खिलाड़ी बने। इसके पूर्व 2022 में वह हैपकिड़ो फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा को उत्तीर्ण कर यूपी के पहले राष्ट्रीय रेफरी बने।

कोरियन मार्शल आर्ट के साथ-साथ वे जैपनीज मार्शल आर्ट कराटे में उनके नाम कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक शामिल हैं। यह कराटे खेल में सेकंड डिग्री ब्लैक बेल्ट है। भविष्य में आप की योजना है कि विभिन्न विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वयं सुरक्षा का प्रशिक्षण देंगें तथा मुख्य रूप से बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे।

नागरिक सुरक्षा वाराणसी एवं जनपद को अपनी उक्त उपलब्धि से गौरवान्वित करने हेतु ऋत्विक त्रिपाठी को उपनियंत्रक नीरज मिश्रा, चीफ वार्डन केशव जालान, डिप्टी चीफ वार्डन अविनाश अग्रवाल, स्टाफ ऑफिसर अंकुर चड्ढा,डिवीजनल वार्डेन मंगल प्रसाद गुप्ता, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन महेन्द्र निगम, सहायक उप नियंत्रक इरफानुल होदा, विवेक कुमार, स्टाफ आफिसर डॉक्टर सरिता त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने शुभकामनाएं दी हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Taarak mehta ka ooltah chashmah new bawri: आखिरकार बाघा को मिल ही गई उसकी जीवनसाथी, जानिए कौन है नई बावरी…

Hindi banner 02