Mount abu

Indradhanush vaccination campaign: माउंट आबू में सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

Indradhanush vaccination campaign: टीकाकरण के ड्राप आउट एवं लेफ्ट आउट रहे बच्चों व गर्भवति महिलाओं को संबंधित टीके निःशुल्क लगाये जायेंगे

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 07 फरवरीः Indradhanush vaccination campaign: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश कुमार ने बताया की टीकाकरण के सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान (Indradhanush vaccination campaign) का शुभारंभ में हुआ। मिशन इंद्रधनुष तीन चरणों में संचालित किया जायेगा और टीकाकरण के ड्राप आउट एवं लेफ्ट आउट रहे बच्चों व गर्भवति महिलाओं को संबंधित टीके निःशुल्क लगाये जायेंगे।

सीएमएचओ डॉ. राजेश कुमार ने शहरी क्षेत्र के भाट बस्ती की आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोलियो की दवाई पिला कर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का शुभारंभ (Indradhanush vaccination campaign) किया इस समय आरसीएचओ डॉ. विवेक कुमार उपस्थित रहे।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी व सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. विवेक कुमार ने बताया की प्रथम चरण 7 फरवरी से प्रारंभ किया गया है एवं इसका द्वितीय चरण 7 मार्च एवं तृतीय चरण 4 अप्रैल, 2022 को संचालित कर सूचीबद्ध लाभार्थियों को संबंधित टीके लगाये जायेंगे।

क्या आपने यह पढ़ा….. Asit Vora resigns: पेपर लीक कांड में लिया गया असित वोरा का इस्तीफा

उन्होंने बताया अभियान (Indradhanush vaccination campaign) के तहत् दूरस्थ गांव-ढाणियों, सघन कच्ची बस्तियों में टीकों से छूट रहे व वंचित बच्चों व गर्भवतियों महिलाओं की सूची तैयार कर ली गयी है एवं तैयार क्षेत्रवार माइक्रो प्लान के अनुसार टीके लगाये जायेंगे। अभियान (Indradhanush vaccination campaign) में महिला बाल विकास विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। शहरी क्षेत्र सिरोही में 4 आंगनबाड़ी केन्द्र पर सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चालू हुआ जिसका सुपरविजन जन स्वास्थ्य प्रबन्धक दिलावर खां एवं महिला सुपरवाइजर मंजुला खत्री ने किया।

Hindi banner 02