Varanasi

Hindi diwas pakhwada: आईआईटी बीएचयू में हिंदी दिवस पखवाड़ा का समापन

Hindi diwas pakhwada: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (का.हि.वि.वि.), वाराणसी में हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह में विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 01 अक्टूबर: Hindi diwas pakhwada: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (का.हि.वि.वि.), वाराणसी में शुक्रवार को हिन्दी पखवाड़ा (सितंबर 16-30) का समापन समारोह का संपन्न हुआ। उक्त समारोह संस्थान के एनी बेसेंट व्याख्यान कक्ष में गरिमामयी ढंग से किया गया।

प्रारंभ में हिन्दी पखवाड़ा समिति के अध्यक्ष आचार्य संजय कुमार पांडेय ने सभी सहभागियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य सुशांत कुमार श्रीवास्तव ने शिक्षा मंत्री के संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि वक्ता हिन्दी विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के आचार्य अवधेश प्रधान थे।

समापन वक्तव्य देते हुए आचार्य अवधेश प्रधान ने कहा कि, विगत कुछ वर्षों में हिन्दी का सम्मान काफी बढ़ा है और विदेशों में हिन्दी सीखने वालों की संख्या बढ़ रही है। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि, हिंदी अब वैश्विक भाषा का दर्जा प्राप्त कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता आचार्य अनिल त्रिपाठी, उपाध्यक्ष, राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने किया।

उन्होंने कहा कि हमारा संस्थान हिन्दी में कामकाज को लेकर काफी गंभीर है। यहाँ हिन्दी में काफी काम हो रहा है। इस अवसर पर संस्थान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। हिन्दी टिप्पण लेखन, पत्राचार एवं कार्यालयी शब्द-ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम रहे आदर्श कुमार श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान विकास प्रजापति, तृतीय स्थान अजित कुमार यादव ने प्राप्त किया।

हिन्दी टंकण प्रतियोगिता में प्रथम रहे संदीप प्रजापति, द्वितीय रहे अंकित जैन तथा तृतीय स्थान तेज बहादुर ने प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में आशीष कुमार श्रीवास्तव, नवनीत कुमार पाण्डेय, गौरव कुमार तथा छात्र वर्ग में विख्यात द्विवेदी, मनोहर कुमार, अच्युता राकेश, ओम कौशल विजेता थे। इसके अलावा हिन्दी निबंध, कहानी व व्यंग्य लेखन में भी पुरस्कार दिये गए।

कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार राय, सह-हिंदी अधिकारी ने किया। संस्थान के कुलसचिव राजन श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राजभाषा प्रकोष्ठ से राजीव रंजन, अधीक्षक (राजभाषा) एवं शशांक पाठक, हिंदी अनुवादक भी उपस्थित थे।

क्या आपने यह पढ़ा…. PM modi launched 5G internet service: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की 5जी इंटरनेट सेवा, मिलेगी यह सुविधाएं…

Hindi banner 02