Varanasi 1

Health awareness week: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पखवाड़ा संपन्न

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह

Health awareness week: मनोविज्ञान विभाग, यूनिसेफ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मुस्कुराएगा इंडिया कैंपेन

वाराणसी, 11 अक्टूबर: Health awareness week: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन राजघाट के मनोविज्ञान विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई-E तथा यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में मुस्कुराएगा इंडिया कैंपेन के अंतर्गत, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पखवाड़ा सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

इस पखवाड़े के अंतर्गत मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता परिचर्चा खुशी के साथ गले लगना एवं रैली के साथ समापन समारोह का आयोजन किया गया। परिचर्चा में मनोविज्ञान विभाग की विभिन्न छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य के बारे में अपनी जानकारी दूसरे छात्राओं के साथ साझा किया।

परिचर्चा के पश्चात मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। रैली महाविद्यालय के प्रांगण से होते हुए, सर्वप्रथम वरुणा घाट की तरफ होते हुए पुनः यूनियन बैंक ऑफ इंडिया राजघाट शाखा से होते हुए खिरकिया घाट तक गई। यह रैली पुनः महाविद्यालय प्रांगण में वापस आ कर समाप्त हुई।

इस रैली में मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न नारे लगाए गए। इनमें मुख्य रुप से …मानसिक स्वास्थ जरूरी है, मानसिक स्वास्थ्य सबसे बड़ा स्वास्थ्य है। मानसिक स्वास्थ बिना जीवन अधूरा है। मानसिक स्वास्थ्य अमूल्य है। मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करो। मानसिक स्वास्थ्य को जानो। मानसिक स्वास्थ्य तथा शारीरिक स्वास्थ्य दोनों ही जरूरी है।

इस रैली में महाविद्यालय परिसर के आसपास रहने वाले गाँव वासियों को मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरूक किया गया। इस रैली में मनोविज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी विभिन्न स्वयं सेविकाओं तथा छात्राओं ने बड़े हर्षोल्लास के साथ अपनी प्रतिभागिता दर्ज कराई।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुषी रघुवंशी, इकरा शेख, सबा परवीन, खुशी, आकृति आयन, नंदिनी, अंंचिता सिंह इत्यादि छात्राओं ने सक्रिय सहभागिता की। उक्त कार्यक्रम प्रोफ़ेसर सीमा श्रीवास्तव, डॉ रिचा सिंह, डॉ वेद प्रकाश रावत, डॉ सुभाष मीणा, तथा डॉ आकांक्षी श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न हुआ।

क्या आपने यह पढ़ा…. Shri mahakal lok: महाकाल की नगरी में उगेगा सनातन का नव-सूर्य, पीएम मोदी करेंगे श्री महाकाल लोक का लोकार्पण

Hindi banner 02