Har Ghar Solar Abhiyan Meeting in VDA

Har Ghar Solar Abhiyan Meeting in VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण में हर घर सोलर अभियान हेतु महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

Har Ghar Solar Abhiyan Meeting in VDA: बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और यूपीनेडा के निदेशक अनुपम शुक्ला और हिरेन्द्र बोरा की रही विशेष उपस्थिति

  • निजी घरों मे सोलर रूफ टॉप प्लांट स्थापित करने हेतु बनी विशेष कार्य योजना

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 जनवरी: Har Ghar Solar Abhiyan Meeting in VDA: वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, पुलकित गर्ग एवं अनुपम शुक्ला, निदेशक यूपीनेडा, हिरेन्द्र बोरा की अध्यक्षता में प्राधिकरण स्थित सभागार कक्ष में ’’हर घर सोलर अभियान’’ के अंतर्गत निजी घरों पर सोलर रूफटाप प्लांट स्थापित कर विद्युत बचत करने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी।

बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता (वि0/यां0), सत्य प्रकाश वर्मा, एवं सहायक अभियंता (वि0/यां0) लाला सतीश कुमार सुमन द्वारा कुछ उपयोगी बातें बताई गई, जिसमें रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित कर विद्युत बचत करने के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। बैठक में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कुछ जिज्ञासायें व्यक्त की गई, जिसका समाधान किया गया।

बैठक में वाराणसी विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव, परमानन्द यादव, नगर नियोजक, प्रभात कुमार, सहायक अभियंता चंद्रभानु प्रसाद, अवर अभियन्ता, जयप्रकाश गुप्ता, रामचंद्र, ओ0एस0डी0, रंजना अवस्थी एवं पूर्वान्चल रियल स्टेट के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहें।

क्या आपने यह पढ़ा… Railway Facility For Passenger: ट्रेनों के शोर्ट टर्मिनेशन के कारण प्रभावित रेल यात्रियों हेतु रेलवे द्वारा विशेष सुविधा

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें