Western Railway

Railway Facility For Passenger: ट्रेनों के शोर्ट टर्मिनेशन के कारण प्रभावित रेल यात्रियों हेतु रेलवे द्वारा विशेष सुविधा

Railway Facility For Passenger: खोडियार स्टेशन पर ट्रेनों के शोर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेट के कारण प्रभावित रेल यात्रियों के परिवहन के लिए रेलवे द्वारा बस की सुविधा

अहमदाबाद, 09 जनवरीः Railway Facility For Passenger: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल ने खोडियार स्टेशन पर ट्रेनों के शोर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेट के कारण प्रभावित रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उनके परिवहन के लिए निम्नलिखित व्यवस्था की गई है। खोडियार रेलवे स्टेशन से साबरमती (धर्मनगर की ओर) तक और साबरमती (धर्मनगर की ओर) से खोडियार रेलवे स्टेशन तक बस सेवाएं रहेंगी। जिसका विवरण इस प्रकार है:

साबरमती (धर्मनगर की ओर) से खोडियार तक यात्रियों की आवाजाही के लिए

दिनांक ट्रेन सं.
10 जनवरी 20492 साबरमती-जैसलमेर
11 जनवरी 20492 साबरमती-जैसलमेर
11 जनवरी 20486 साबरमती-जोधपुर
11 जनवरी 12548 साबरमती-आगरा कैंट
11 जनवरी 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक
12 जनवरी 20486 साबरमती-जोधपुर
12 जनवरी 22548 साबरमती-ग्वालियर
12 जनवरी 19411 साबरमती-दौलतपुर चौक

जिन यात्रियों ने उपरोक्त ट्रेनों और यात्रा तिथि के लिए साबरमती स्टेशन से अपने टिकट बुक किए हैं, उनसे अनुरोध है कि कृपया ट्रेन के निर्धारित प्रस्थान से 02 (दो) घंटे पहले साबरमती स्टेशन (धर्मनगर साइड) पर रिपोर्ट करें। किसी भी आपातकालीन स्थिति या पूछताछ के लिये संपर्क नंबर 079-2205055 है।

खोड़ियार से साबरमती (धर्मनगर साईड) तक यात्रियों की आवाजाही के लिए

10 जनवरी 20485 जोधपुर-साबरमती
11 जनवरी 20491 जैसलमेर-साबरमती
11 जनवरी 22547 ग्वालियर-साबरमती
11 जनवरी 20485 जोधपुर-साबरमती
12 जनवरी 20491 जैसलमेर-साबरमती
12 जनवरी 12547 आगरा कैंट-साबरमती

यात्रियों से अनुरोध है कृपया ध्यान दे कि खोडियार स्टेशन से साबरमती (धर्मनगर की ओर) स्टेशन तक और खोडियार स्टेशन से साबरमती (धर्मनगर की ओर) तक यात्रियों की आवाजाही के लिए रेलवे द्वारा बसों की व्यवस्था की गई है।

क्या आपने यह पढ़ा…. Ram Lala Pran Pratishtha: 22 जनवरी को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें