Corona virus

Gujarat corona update: गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड नए 20,966 मामले दर्ज, 12 मरीजों की मौत

Gujarat corona update: राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 90,726 पर पहुंच गई

गांधीनगर, 19 जनवरीः Gujarat corona update: गुजरात में प्रतिदिन कोरोना के मामलों में इजाफा होते जा रहा है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड नए 20,966 मामले सामने आए हैं। वहीं इस संक्रमण से 12 मरीजों की मौत भी हुई हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 9,828 मरीज संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हुए है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में बुधवार को कोरोना के नए 20,966 मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में दर्ज नए 20,966 मामलों में अहमदाबाद में सर्वाधिक 8,529 मामले सामने आए हैं। वहीं सूरत में नए 3,974 मामले, वड़ोदरा में नए 2,252 मामले, राजकोट में नए 1,386 मामले, गांधीनगर में नए 624 मामले और भावनगर में नए 570 मामले सामने आए हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. India-Denmark agree to work: भारत और डेनमार्क हरित हाइड्रोजन सहित हरित ईंधनों पर साथ काम करने को हुए तैयार

राज्य में अब तक 90,726 मरीज उपचाराधीन है जिसमें से 125 मरीजों की हालत नाजुक है उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया हैं। राज्य में इस संक्रमण से अब तक 10,186 मरीजों की मौत हुई हैं।

Hindi banner 02