Corona Testing

Gujarat corona new case: गुजरात में जारी कोरोना का आतंक, नए 10,019 मामले दर्ज वहीं 02 मरीजों की मौत

Gujarat corona new case: राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 55,798 हो गई

अहमदाबाद, 14 जनवरीः Gujarat corona new case: गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले कई दिनों से राज्य में कोरोना के नए मामले 10 हजार के पार दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं आज राज्य में कोरोना संक्रमण के नए 10,019 मामले सामने आए हैं वहीं 02 मरीजों की मौत हुई हैं। राज्य में दर्ज नए 10,019 मामलों में से सूरत में सर्वाधिक 3259 मामले सामने आए हैं। अहमदाबाद में नए 3164 मामले, वड़ोदरा में नए 1373 मामले, राजकोट में नए 373 मामले जबकि भावनगर में 255 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं राज्य में दर्ज दो मौतें वलसाड़ और नवसारी में दर्ज की गई हैं।

राज्य सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में आज 4,831 मरीज ठीक भी हुए है उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। दर्ज नए 10,019 मामलों के बाद राज्य में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 55,798 हो गई हैं। जिसमें से 54 मरीजों की हालत काफी नाजुक है उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया हैं। वहीं 55,744 लोगों की हालत स्थिर हैं। राज्य का रिकवरी रेट 92.73 प्रतिशत हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Helicopter crash preliminary findings report: 08 दिसंबर, 2021 को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की प्रारंभिक निष्कर्ष रिपोर्ट

राज्य में अब तक इस संक्रमण से 10,144 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि 8,40,971 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। सरकार द्वारा वैक्सीनेशन का प्रोग्राम भी काफी तेजी के साथ चलाया जा रहा हैं। राज्य में आज 38,446 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं। राज्य में अब तक कुल 9,44,83,364 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं।

Whatsapp Join Banner Eng