Manish sisodia 1

Manish Sisodia serious allegation on BJP government: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप

Manish Sisodia serious allegation on BJP government: शिक्षा की दुश्मन भाजपा, दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों का करियर संवारने वाले देश के मेंटर कार्यक्रम को साजिश के तहत रोका- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia serious allegation on BJP government: कार्यक्रम रोकने के लिए भाजपा ने बनाए बेहद हास्यास्पद आधार, भाजपा ने कहा, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का कराएं पुलिस वेरिफिकेशन फिर दें करियर बनाने का टिप्स- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

  • देश के मेंटर कार्यक्रम की सफलता से घबराई बीजेपी, साजिश के तहत अपने ही कार्यकर्ता से शिकायत करा लाखों बच्चों का करियर संवारने वाले कार्यक्रम को रोका
  • आईआईटी, आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढने वाले युवा बच्चों के करियर को संवारने में कर रहे हैं मदद, भाजपा ने कहा इससे बढ़ेगा साइबर क्राइम और चाइल्ड ट्रैफिंग के केस – उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
  • देश के युवाओं को अशिक्षित रख धर्म और जाति के झगड़ों में उलझाए रखना चाहती है भाजपा, ना तो खुद शिक्षा पर करती है काम, ना ही केजरीवाल सरकार को करने दे रही- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 14 जनवरी: Manish Sisodia serious allegation on BJP government: भाजपा शिक्षा की दुश्मन है और दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों का करियर संवारने वाले देश के मेंटर कार्यक्रम को साजिश के तहत रोक रही है| भाजपा देश के मेंटर कार्यक्रम की सफलता से घबरा गई है और अपने ही कार्यकर्ता से शिकायत करा दिल्ली के सरकारी स्कूल में पढने वाले लाखों बच्चों का करियर संवारने वाले कार्यक्रम को बंद करा रही है।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को भाजपा के शिक्षा विरोधी चरित्र का पर्दाफाश करते हुए ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को रोकने के लिए भाजपा ने बेहद हास्यास्पद आधार बनाया है|  भाजपा का कहना है कि पहले स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाए उसके बाद उन्हें करियर बनाने का टिप्स दें| सिसोदिया ने कहा कि आईआईटी, आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में पढने वाले युवा बच्चों के करियर को संवारने में मदद कर रहे हैं लेकिन भाजपा का मानना है कि इससे साइबर क्राइम और चाइल्ड ट्रैफिंग बढ़ेगा|

Manish Sisodia serious allegation on BJP government: दरअसल भाजपा देश के युवाओं को अशिक्षित रख धर्म और जाति के झगड़ों में उलझाए रखना चाहती है| वो ना तो खुद शिक्षा पर काम करती है और ना ही केजरीवाल सरकार को करने दे रही है| सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब परिवार के बच्चे अपने करियर के लिए पढ़े-लिखे युवाओं से गाइडेंस और मेंटरिंग पाकर कुछ बेहतर कर सके ये बात भाजपा के लिए असहनीय हो गई है| भाजपा इस बात से घबरा रही है कि देश में गरीब परिवारों के बच्चे अगर पढ़-लिख जाएंगे तो भाजपा के नफरत का प्रोपोगैंडा कौन चलाएगा, उन्हें धर्म-जाति के मुद्दों में कौन उलझाकर रखेगा|

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने देश के पढ़े-लिखे युवाओं को शिक्षा के साथ जोड़ने के लिए ‘देश के मेंटर’ प्रोग्राम की शुरुआत की जिसकी सफलता से घबराकर बीजेपी ने साजिश कर इसे रुकवाने का प्रयास किया है| उन्होंने बताया कि भाजपा ने केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले NCPCR से ये आदेश दिलाया है कि दिल्ली सरकार इस कार्यक्रम को बंद कर दे| इसके लिए भाजपा ने साजिश रचते हुए छतीसगढ़ के अपने एक कार्यकर्त्ता से ये शिकायत डलवाई कि इस कार्यक्रम से बच्चों की सुरक्षा को खतरा है और NCPCR ने इसे बंद करने का आदेश दे दिया|

Whatsapp Join Banner Eng

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा देश के मेंटर प्रोग्राम की सफलता से घबरा रही है|  बीजेपी को लगता है कि अगर देश में बच्चे पढ़-लिख जाएंगे तो भाजपा उन्हें अपने नफरत भरे प्रोपोगैंडा में कैसे उलझाकर रखेगी| उन्होंने कहा कि भाजपा का मानना है कि यदि देश का पढ़ा-लिखा युवा गरीब परिवारों के बच्चों की मेंटरिंग करने लगे और बच्चे पढ़-लिख जाए तो गड़बड़ हो जाएगी और व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी पर भाजपा द्वारा भेजे गए वाहियात कुतर्कों पर लड़ाई कौन करेगा| उल्टी-सीधी बयानबाजी कौन करेगा| इनके धर्म और जाति के झगड़ों को कौन आगे बढ़ाएगा

आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों के हजारों छात्र सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों का संवार रहे करियर

दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए-नए इनोवेशन को अपना रही है| देश के मेंटर भी ऐसा ही एक इनोवेटीव प्रोग्राम है जहाँ देश के वेल-एजुकेटेड युवा वॉलिंटियरिंग के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब घरों के बच्चों को उनकी पढ़ाई व करियर के लिए मेंटरिंग करने का मौका दिया जाता है|

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सरकारी स्कूलों में बहुत से बच्चे ऐसे है जिनके पेरेंट्स ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है और वो पढ़ाई के लिए अपने बच्चों को सही से गाइड नहीं कर पाते| इसलिए दिल्ली सरकार ने देश के पढ़े-लिखे युवाओं से आह्वान किया कि वो आगे आकर आए और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जिन्हें मेंटरिंग की जरुरत है उन्हें हफ्ते में केवल 10 मिनट फ़ोन कॉल के माध्यम से देकर उनकी मदद करें|

दिल्ली सरकार के इस आह्वान पर 44,000 युवा इस कार्यक्रम से जुड़े| इनमें आईआईटी और आईआईएम से  1000 से ज्यादा युवा, ग्रेजुएशन से लेकर पीएचडी कर रहे 15,600 युवा और 7,500 वो युवा शामिल है जो पढ़ाई पूरी कर किसी अच्छी जगह जॉब कर रहे है| इन युवाओं ने 1.76 लाख बच्चों की मेंटरिंग करना शुरू किया है| और ये आज एक सफल कार्यक्रम है|

दिल्ली सरकार ने बच्चों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है| मेल मेंटर को मेल मेंटी और फीमेल मेंटर को फीमेल मेंटी दिए गए है| मेंटर का साइकोमेट्रिक टेस्ट भी लिया गया| जो मेंटर इस टेस्ट में पास नहीं हुए उन्हें मेंटी नहीं दिए गए| साथ ही मेंटी के पेरेंट्स से भी उनके बच्चों को इस कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अनुमति मांगी|

भाजपा के द्वारा देश के मेंटर प्रोग्राम को बंद करने के लिए दिया गया वाहियात तर्क

Manish Sisodia serious allegation on BJP government: उपमुख्यमंत्री ने बताया कि भाजपा का कहना है कि स्कूली बच्चों का पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया गया| और हद तो तब हो गई जब NCPCR ने कहा कि इससे चाइल्ड ट्रैफिकिंग और साइबर क्राइम हो सकता है| इसका सीधा मतलब निकलता है कि यदि आईआईटी से निकला कोई युवा गरीब घर के बच्चों को ये समझने में गाइड करे कि वह आईआईटी में कैसे जा सकते है| तो भाजपा इस मदद को चाइल्ड ट्रैफिकिंग और साइबर क्राइम समझती है|

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा को जनता ने केंद्र और इतने राज्यों में मौका दिया लेकिन भाजपा से खुद तो कुछ होता नहीं है| और कोई दूसरी सरकार यदि कुछ करना चाहती है तो भाजपा साजिश कर इसे रोकने में लग जाती है| उन्होंने कहा कि भाजपा कि शिक्षा के साथ जन्मजात दुश्मनी है, हम जानते है कि भाजपा को टांग अड़ाने के अलावा कुछ और नहीं आता है| लेकिन वो आईआईटी-आईआईएम से पढ़े युवाओं पर ये तोहमत तो न लगाए कि उनके मेंटरिंग करने से चाइल्ड ट्रैफिकिंग और साइबर क्राइम बढ़ेगा| भारत युवाओं का देश है| युवा आगे आकर गरीब बच्चों की मदद कर रहे है तो इसे चाइल्ड ट्रैफिकिंग कहा जा रहा है| भाजपा को इसपर शर्म आनी चाहिए|

क्या आपने यह पढ़ा…Helicopter crash preliminary findings report: 08 दिसंबर, 2021 को हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की प्रारंभिक निष्कर्ष रिपोर्ट