PANKAJ KUMAR

Gujarat chief secretary reviews the damage caused by rains: गुजरात के मुख्य सचिव ने बारिश और उससे हुए नुकसान की समीक्षा की, दिए यह निर्देश

Gujarat chief secretary reviews the damage caused by rains: मुख्य सचिव ने स्थलानांतरण करने वाले लोगों के रहने, खाने और दवा नियमित और समय पर मिले इसके लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए

गांधीनगर, 15 जुलाईः Gujarat chief secretary reviews the damage caused by rains: गुजरात में भारी बारिश ने अपना कहर बरपा रखा हैं। दक्षिण गुजरात में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। एनडीआरएफ की 19 टीमों को प्रभावित जिलों में तैनात किया गया हैं। इन टीमों ने 570 लोगों को रेस्क्यू किया। वहीं भारी बारिश की वजह से अब तक राज्य में 95 लोगों की मौत हुई हैं। इस बीच गुजरात के विविध जिलों में हो रही बारिश के कारण पैदा हुई परिस्थिति को लेकर आज राज्य के मुख्य सचिव पंकजकुमार ने समीक्षा की।

राज्य में पिछले एक सप्ताह से भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण अनेक सम्पति किसानों की फसल को भी नुकसान हुआ है। ऐसे में प्रभावित जिलों को आवश्यक सहायता मिले और जिला कलक्टरों के कामकाज को लेकर समीक्षा करने के लिए राज्य के मुख्य सचिव पंकज कुमार शुक्रवार को डिजास्टर सेन्टर पहुंच गए।

क्या आपने यह पढ़ा…. Nirmala sitharaman statement: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच किया बड़ा ऐलान, जानें क्या कहा…

स्टेट डिजास्टर मैनेजमेन्ट सेन्टर से उन्होंने प्रभावित जिलों के कलक्टर और महानगरपालिकाओं के कमिशनरों के साथ वीडियो कान्फ्रेन्स से बात की। स्थलानांतरण करने वाले लोगों के रहने, खाने और दवा नियमित और समय पर मिले इसके लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए है। इसके बाद गुजरात के मुख्य सचिव पंकज कुमार ने मौसम विभाग के अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक में बातचीत की। साथ ही कई जिलों में अति भारी बारिश की संभावना को लेकर जानकारी प्राप्त की।

Hindi banner 02