Varanasi 2

Fourth day workshop on language teaching organized in varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय में भाषा शिक्षण पर आयोजित कार्यशाला का चतुर्थ दिवस

  • लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय की डॉ.पिंकी मलिक का रुचिकर व्याख्यान

Fourth day workshop on language teaching organized in varanasi: डॉ मलिक ने भाषा कौशल एवं भाषा शिक्षण में आने वाली समस्याओं को दूर करने का दिखाया मार्ग

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 15 अप्रैलः Fourth day workshop on language teaching organized in varanasi: देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित महिला शिक्षण संस्थान वसंत महिला महाविद्यालय में भाषा शिक्षण पर आयोजित हो रहे साप्ताहिक राष्ट्रीय कार्यशाला के चतुर्थ दिवस (Fourth day workshop on language teaching organized in varanasi) की मुख्य अतिथि, लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय की डॉ. पिंकी मलिक थी। उन्होंने शिक्षकों, प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों को भाषा कौशल और भाषा शिक्षण में आने वाली समस्याओं को दूर करने का मार्ग प्रशस्त किया।

डॉ मलिक ने पीपीटी प्रस्तुत करके भाषा शिक्षण के कई आयामों और शिक्षण में अभ्यास की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने भाषाई शिक्षण को रुचिकर एवं सहज कैसे बनाया जाए… की सरल युक्ति बतायी। हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं किसी भी भाषा में किन पहलुओं पर ध्यान दिया जाए कि शिक्षण अपने उद्देश्य को पूरा कर सकें। डॉ मलिक ने इस बात पर विशेष बल दिया कि, किन गतिविधियों से बचा जाए जिससे कि शिक्षण में कोई बाधा उत्पन्न ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा….. Dr. babasaheb ambedkar birth anniversary: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों का पुनर्पाठ जरूरीः प्रो शुक्ल

Fourth day workshop on language teaching organized in varanasi: कार्यशाला के प्रारंभ में शिक्षा विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सुजाता साहा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर बीएड एवं एमएड अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाषा शिक्षण में प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यशाला में भाषा-शिक्षण के विद्यार्थियों ने अपनी सक्रिय सहभागिता प्रदान कर इसे सफल बनाया। कार्यशाला का मधुर संचालन शिप्रा सेठ ने तथा डॉ विभा सिंह पटेल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

Hindi banner 02