Tarun Jain adi shield

Ahmedabad Division got the prestigious GM Efficiency Shield: अहमदाबाद मंडल को मिली प्रतिष्ठित महाप्रबंधक दक्षता शील्ड सहित कुल 10 दक्षता शील्ड

Ahmedabad Division got the prestigious GM Efficiency Shield: डीआरएम तरुण जैन एवं विजेता विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों का अहमदाबाद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

रिपोर्ट: राम मणि पाण्डेय
अहमदाबाद, 15 अप्रैल:
Ahmedabad Division got the prestigious GM Efficiency Shield: पश्चिम रेलवे का 67वां रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह वाई.बी. चव्हाण सभागार, चर्चगेट मुम्बई में आयोजित किया गया। इस रेल सप्ताह समारोह के दौरान अहमदाबाद मंडल को पश्चिम रेलवे की प्रतिष्ठित महाप्रबंधक दक्षता शील्ड सहित कुल 10 दक्षता शील्ड प्राप्त हुई.

Ahmedabad Division got the prestigious GM Efficiency Shield

जिसे लेकर मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन एवं विजेता विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अहमदाबाद स्टेशन पर आगमन पर ढ़ोल नगाड़ों एवं फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। साथ ही मण्डल रेल प्रबंधक कार्यलय अहमदाबाद आने पर भी जोरदार स्वागत किया गया।

अहमदाबाद मंडल ने पश्चिम रेलवे की महाप्रबंधक दक्षता शील्ड सहित सर्वाधिक 26 में से 10  दक्षता शील्ड प्राप्त करके छः मंडलों और 3 कारखानों में प्रथम स्थान प्रप्प्त कर अहमदाबाद मण्डल को गौरवान्वित किया हैं।

Ahmedabad Division got the prestigious GM Efficiency Shield

मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य सदैव उच्च मानकों के साथ यात्री सुरक्षा एवं उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। इस वर्ष पश्चिम रेलवे पर अहमदाबाद मंडल को महाप्रबंधक एफिशिएंसी शील्ड सहित कुल 10 बेस्ट परफॉर्मेंस शील्ड प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है। इनमें मण्डल को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए वाणिज्य विभाग की शील्ड, सिविल इंजीनियरिंग की शील्ड, मैकेनिकल विभाग को अहमबाद-एकता नगर जनशताब्दी एक्सप्रेस के श्रेष्ठ रखरखाव हेतु प्रथम पुरस्कार एवं अहमदाबाद बीजी को डिपो बेस्ड ट्रॉफी व नगद पुरस्कार, भीलड़ी रनिंग रूम को बेस्ट रखरखाव हेतु रोलिंग शील्ड व फ़र्स्ट रैंक ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार, पश्चिम रेलवे में सर्वाधिक लदान के लिए बेस्ट लोडिंग प्रयास (एफर्ट्स) शील्ड, राजभाषा शील्ड एवं EnhM ट्रॉफी प्राप्त करने का गौरव मिला है। साथ ही इन्टर डिवीजनल क्लिनेस शील्ड (वाणिज्य शाखा) को भावनगर के साथ प्रथम 6 महीनों के लिए एवं सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग की शील्ड प्रथम 6 महीनों के लिए रतलाम मंडल के साथ प्राप्त की है। जो मंडल के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है।

Ahmedabad Division got the prestigious GM Efficiency Shield

वर्ष 2021-22 के दौरान बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए व्यक्तिगत रूप से प्रिंसिपल डीटीटीसी साबरमती भुवनचंद्र जोशी, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) प्रशांत सिंह, वरिष्ठ मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधक फेडरिक पेरियत, सहायक परिचालन प्रबंधक जयदीप मोइत्रा एवं सहायक मंडल इंजीनियर (निर्माण) कपिल श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया। विभिन्न विभागों के सम्मानित रेल कर्मियों में साजी फिलिप, राजेश ठाकुर, राजेश कुमार पांडे, रामचंद्र करवासरा, मनोजित सिन्हा, दयाराम मीणा, अटानु घोष, रमेशजी राजपूत, मयूर कुमार, गोपाल सिंह भंडारी ऋषि कांत सागर एवं श्रीमति लता गोवर्धन को यह सम्मान (जीएम अवार्ड) प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ।

डीआरएम जैन ने सभी विजेताओं को बधाई व शुभकामना देते हुए सभी रेल कर्मियों से अपील की है कि वे अपने कार्य निस्पादन के उच्च मानकों को बनाए रखते हुए मंडल को और ऊंचाइयों को ले जाने एवं यात्री हित के लिए लगन व मेहनत से कार्य करने का संकल्प ले ।

यह भी पढ़ें:-Fourth day workshop on language teaching organized in varanasi: वसंत महिला महाविद्यालय में भाषा शिक्षण पर आयोजित कार्यशाला का चतुर्थ दिवस

Hindi banner 02