women

Farewell ceremony of girl students: वसंता कॉलेज फॉर वुमेंन मे विदाई समारोह स्नेह सौगात का शानदार आयोजन संपन्न

Farewell ceremony of girl students: शिक्षा विभाग की बी. एड. और एम. एड. अंतिम वर्ष की छात्राओं के विदाई समारोह मे हुए रंगारंग कार्य क्रम

  • अंतिम वर्ष की छात्राएँ सुजाता सिंह एवं सुमन साहू ने कड़ी स्पर्धा मे जीता मिस फेयरवेल का ताज
google news hindi

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 18 अप्रैल:
Farewell ceremony of girl students: वसंता कॉलेज फॉर वुमेन ( वी सी डब्लू ) के शिक्षा विभाग की बी.एड. एवं एम.एड. की छात्राओं का विदाई समारोह ‘स्नेह सौगात-2025′ का भव्य आयोजन किया गया l इस अवसर पर बी.एड. एवं एम.एड. द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l समारोह की मुख्य अतिथि कार्यवाहक प्राचार्या प्रो आम्रपाली त्रिवेदी और अध्यक्षता किया विभागाध्यक्ष प्रो सुजाता साहा ने.

इस अवसर पर बी.एड. एवं एम.एड. चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं हेतु कई प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया l अवसर पर आयोजित विभिन्न बौद्धिक प्रतियोगिताओं मे सर्व श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाली दोनों कक्षाओं की एक एक छात्रा को मिस फेयर वेल का ताज पहनाया गया. मिस फेयरवेल का ताज सुजाता सिंह एवं सुमन साहू ने जीता. बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुजाता और सुमन को, ताज का खिताब धारण करने हेतु कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

BJ ADVT

महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या प्रो. आम्रपाली ने छात्राओं के सफल भविष्य हेतु शुभकामना दिया. समारोह की अध्यक्षता कर रही विभाग प्रमुख प्रो. सुजाता साहा ने छात्राओं के सुखद एवं सफल भविष्य हेतु कामना संदेश प्रेषित किया l कार्यक्रम के आयोजक डॉ. विभा सिंह पटेल, डॉ. प्रवीण कुमार एवं डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के आयोजन को सफल एवं सार्थक बनाया l इस अवसर पर विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहें l

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें