Rajendra pal gautam 2

Delhi corona compensation: केजरीवाल सरकार कोरोना से जान गंवाने वाले 21235 लोगों के परिवारों को अब तक 50-50 हजार रुपए की एकमुश्त सहायता राशि दे चुकी

  • अभी तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 106 करोड़ रुपए सहायता राशि दी गई है
  • केजरीवाल सरकार ने 4.06 करोड़ की मासिक पेंशन सहायता राशि दी है
  • हमने मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया को सरल और आसान बना दिया है, आवेदकों पर डॉक्यूमेंटेशन के बोझ को कम करने का प्रयास किया है, एसडीएम कार्यालय अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर वेरीफिकेशन कर रहे हैं- राजेंद्र पाल गौतम

Delhi corona compensation: दिल्ली में 7955 लोगों को हर माह 2500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है

नई दिल्ली, 13 दिसंबरः Delhi corona compensation: दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वाले 21235 लोगों के परिवारों को 50-50 हजार रुपए की एकमुश्त सहायता राशि दी है। इसके अलावा दिल्ली में 7955 लोगों को हर माह 2500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। अभी तक कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 106 करोड़ रुपए सहायता राशि दी गई है। केजरीवाल सरकार की ओर से अब तक 4.06 करोड़ की मासिक पेंशन सहायता राशि दी गई है।

Delhi corona compensation: समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने सोमवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित किया। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि हमने मुआवजे के वितरण की प्रक्रिया को सरल और आसान बना दिया है। आवेदकों पर डॉक्यूमेंटेशन के बोझ को कम करने का प्रयास किया है। एसडीएम टीम के साथ घर-घर जाकर वेरीफिकेशन कर रहे हैं।

Delhi corona compensation: उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोविड 19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत 21235 आवेदकों को 50 हजार रुपए की एकमुश्त अनुग्रह राशि दी जा चुकी है। इसके अलावा 7955 लोगों को 2500 रुपये मासिक पेंशन मिलने लग गई है। अभी तक 12,668 आवेदकों ने मासिक पेंशन के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 9484 लोगों के आवेदन स्वीकृत हो गए हैं। अभी तक 1,06,17,5,000 रुपए सहायता राशि पीड़ित परिवारों को दी जा चुकी है।

क्या आपने यह पढ़ा….. Delhi reopen school update: स्कूलों को खोलने का प्रस्ताव मिला, कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के निर्णय के बाद स्कूलों को खोलने का निर्देश जारी करेंगे- गोपाल राय

Delhi corona compensation: राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने दिल्ली के उन सभी घरों से संपर्क किया, जिनमें कोविड-19 के कारण मौत हुई थी। ऐसे मामले भी थे जहां परिवार ने मुआवजा योजना का विकल्प नहीं चुना था। अभी तक केजरीवाल सरकार ने 4 करोड़ 6 लाख 42 हजार 500 रुपए की मासिक पेंशन सहायता दी है।

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जुलाई 2021 में मुख्यमंत्री कोविड-19 परिवार आर्थिक सहायता योजना शुरू की। जिसके जरिए उन परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है। जिन्होंने कोरोना के कारण अपने परिवार के सदस्य को खो दिया है। मुख्यमंत्री कोविड 19 परिवार आर्थिक सहायता योजना के तहत उन परिवारों को 50 हजार रुपये की एकमुश्त राशि और 2,500 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है।

Whatsapp Join Banner Eng