Dr shriram

Creative Commons Workshop: वाराणसी में बौद्धिक अधिकार एवं क्रिएटिव कॉमन्स कार्यशाला संपन्न

Creative Commons Workshop: वसंता कॉलेज फॉर वीमेन के आई क्यू ए सी प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विद्वान वक्ताओं के विचार

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 30 जनवरी: Creative Commons Workshop: वसन्त महिला महाविद्यालय के आंतरिक संवर्धन प्रकोष्ठ ( आईक्यूएसी ) के तत्त्वावधान में बौद्धिक सम्पदा के अधिकार एवं क्रिएटिव कॉमन्स विषयक कार्यशाला का समापन हुआ.

कार्यशाला के मुख्यवक्ता थे डॉक्टर श्रीराम पाण्डेय, असिस्टेंट प्रोफेसर, लाइब्रेरी एवं इनफॉर्मेशन साइंस, काशी हिंदू विश्वविद्यालय. प्रोफेसर पाण्डेय ने बौद्धिक सम्पदा के अधिकार के अंतर्गत कॉपीराइट नीति के साथ ही क्रिएटिव कॉमन्स के विषय को स्पष्ट करते हुए ओपन एजुकेशनल सोर्स और क्रिएटिव कॉमन्स के अंतस्संबंध की व्याख्या की. आपने उसके प्रयोगात्मक उदाहरणों द्वारा अध्यापन एवं शोध में उसके समुचित उपयोग को स्थापित करते हुए स्वयं हेतु क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस प्राप्त करने की विधि भी व्याख्यायित की.

कार्यशाला में महाविद्यालय के चालीस से अधिक अध्यापकों ने सहभागिता की. संचालन डॉक्टर सुभाष मीणा एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफ़ेसर रवींद्रनाथ महंत ने किया.

यह भी पढ़ें:- भारत ! कोई मुझसे पूछा, आखिर क्या है यह ?: वरुण सिंह गौतम

Hindi banner 02