Best teacher award 2021 1

Best teacher award-2021: आईआईटी में पांच शिक्षकों को मिला श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार-2021

Best teacher award-2021: पांच शिक्षकों को चार विभिन्न श्रेणियों में ’श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार-2021’ से सम्मानित किया गया

वाराणसी, 05 सितंबरः Best teacher award-2021: शिक्षक हमारे समाज का निर्माण करते हैं। माता-पिता भले ही बच्चे को जन्म देते हैं, मगर शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर बच्चे के उज्जवल भविष्य को नया आयाम देते हैं। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कर्तव्यनिष्ठा से लगे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के चयनीत शिक्षकों को रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित करने के लिए पहली बार श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार-2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Best teacher award 2021

संस्थान के पांच शिक्षकों को चार विभिन्न श्रेणियों में ’श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार-2021’ से सम्मानित किया गया। जिसमें यू.जी. प्रथम वर्ष श्रेणी में डाॅ अर्नब सरकार, एसोसिएट प्रोफेसर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, पी.जी. क्लासेज श्रेणी में डाॅ संजीव कुमार महतो, एसोसिएट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, यू.जी. साइंसेज व ह्यूमैनिटी श्रेणी में संयुक्त रूप से फिजिक्स डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ अभिषेक कुमार श्रीवास्तव और डाॅ राकेश कुमार सिंह एवं यू.जी. इंजीनियरिंग श्रेणी में प्रोफेसर विकास कुमार दूबे, समन्वयक, स्कूल ऑफ बाॅयोकेमिकल इंजीनियरिंग को सम्मानित किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा….. CRPF DG Kuldeep singh: तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद उभरती हुई ताजा चुनौतियों पर क्या कहा सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने..

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान स्थित एनी बेसेंट व्याख्यान संकुल में मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्र्यापण, दीप प्रज्जवलन व कुलगीत के साथ हुआ। साथ ही देश के दूसरे राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार जैन ने पुरस्कृत शिक्षकों को बधाई दी। मुख्य अतिथि के तौर पर डाॅ. धनंजय पांडेय, इंस्टीट्यूट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ मैटेरियल साइंसेज एंड टेक्नोलाॅजी उपस्थित रहे। स्वागत संबोधन और धन्यवाद ज्ञापन अधिष्ठाता (संकाय कार्य) प्रोफेसर रजनेश त्यागी ने किया। इस अवसर पर सभी अधिष्ठातागण, विभागों के विभागाध्यक्ष, समन्वयक और शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Whatsapp Join Banner Eng