baroda dairy

Baroda dairy increased prices of curd-buttermilk: बड़ौदा डेयरी ने दही और छाछ की कीमतों में की वृद्धि, जानें क्या है नये दाम…

Baroda dairy increased prices of curd-buttermilk: बड़ौदा डेयरी ने अपने दही और छाछ उत्पादों की कीमत 1 रुपये से 15 रुपये तक बढ़ा दी

वड़ोदरा, 22 जुलाईः Baroda dairy increased prices of curd-buttermilk: गुजरात में लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनता मुश्किल में है। खाने-पीने की चीजों के दाम काफी बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में अमूल के बाद अब वडोदरा की बड़ौदा डेयरी ने दही और छाछ के दाम बढ़ा दिए हैं। बड़ौदा डेयरी ने अपने दही और छाछ उत्पादों की कीमत 1 रुपये से 15 रुपये तक बढ़ा दी है। दही, छाछ की कीमत पर 5 फीसदी जीएसटी का असर हुआ है।

Baroda dairy increased prices of curd-buttermilk: जानकारी के अनुसार बड़ौदा डेयरी ने कल गुरुवार से ही नई दरें लागू कर दी हैं। बड़ौदा डेयरी की वार्षिक आम बैठक अगले मंगलवार को होगी। इस बैठक में सदस्यों को डेयरी संचालन की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

क्या आपने यह पढ़ा…. KL rahul corona positive: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका…! यह धाकड़ प्लेयर हुआ कोरोना संक्रमित

सुगम मस्ती दही कप 200 ग्राम को 20 रुपये से बढ़ाकर 21 रुपये, सुगम मस्ती दही कप 400 ग्राम की कीमत 38 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये, सुगम मस्ती दही पाउच 1 किलो की कीमत 60 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये, सुगम मस्ती दही पाउच 5 किलो की कीमत 300 रुपये से बढ़कर 315 रुपये, गोरस जीरा छाछ पाउच 190 मिली 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये, गोरस जीरा छाछ पाउच 400 मिली 11 रुपये से बढ़ाकर 12 रुपये और गोरस छाछ पाउच 5 लीटर की कीमत 130 रुपये से बढ़कर 140 रुपये कर दी गई है।

जीएसटी परिषद ने पिछले महीने हुई अपनी बैठक में विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी दरों में संशोधन किया है। इसके तहत अब सोमवार से दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली की खरीद पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अन्य वस्तुओं के जीएसटी स्लैब में भी बदलाव किया गया है।

Hindi banner 02