Bandra Terminus and Surat to Summer Special Trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी बांद्रा टर्मिनस और सूरत से ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें; जानें पूरा विवरण

Bandra Terminus and Surat to Summer Special Trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी बांद्रा टर्मिनस से भावनगर तथा सूरत से करमाली एवं हटिया के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें

मुंबई, 30 मार्च: Bandra Terminus and Surat to Summer Special Trains: यात्रियों की सुविधा और यात्रा मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा विभिन्न गंतव्यों के लिए विशेष किराये पर ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1) ट्रेन नंबर 09453/09454 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल [14 फेरे]

ट्रेन संख्या 09453 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09454 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन 14 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, ढोला जं., सोनगढ़ और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

2) ट्रेन नंबर 09193/09194 सूरत-करमाली स्पेशल [16 फेरे]

ट्रेन संख्या 09193 सूरत-करमाली स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को सूरत से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे करमाली पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल से 7 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09194 करमाली-सूरत स्पेशल प्रत्येक बुधवार को करमाली से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल से 8 जून, 2022 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।

यह भी पढ़ें:-WR Additional coaches will be added: अहमदाबाद मण्डल से चलने वाली 10 ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच को जोड़े जाएंगे

3) ट्रेन नंबर 09069/09070 सूरत-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल [16 फेरे]

ट्रेन संख्या 09069 सूरत-हटिया स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को सूरत से 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.00 बजे हटिया पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल से 09 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09070 हटिया-सूरत स्पेशल प्रत्‍येक शुक्रवार को हटिया से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अप्रैल से 10 जून, 2022 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा और राउरकेला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09453, 09454, 09193 एवं 09069 की बुकिंग 1 अप्रैल, 2022 सेयात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के परिचालन समय,  ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री  www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02