Bar association varanasi

Banaras Bar Association President: पंडित धीरेन्द्र नाथ शर्मा बनारस बार एसोसिएशन के निर्वाचित हुए अध्यक्ष

Banaras Bar Association President: बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सम्पन्न

महामंत्री पद पर रत्नेश्वर पाण्डेय निर्वाचित

रिपोर्ट : डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 17 दिसंबर: Banaras Bar Association President: बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में पंडित धीरेन्द्र नाथ शर्मा अध्यक्ष निर्वाचित हुए. बनारस बार का चुनाव परिणाम घोषित हो गया। परिणाम आते ही निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके समर्थकों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच कंधो पर उठा लिए .

बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव (Banaras Bar Association President) के लिए बुधवार को मतदान हुआ था। घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पर धीरेंद्र नाथ शर्मा 1408 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश सिंह को 734 मतों के भारी अंतर से पराजित किया। जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनूप कुमार सिन्हा 921 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश को 9 मतों के अंतर से हराकर विजय हासिल किया। वहीं उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक वकालत के 2 पदों पर श्री ओम त्रिपाठी 1124 व मुन्ना लाल यादव 1007 तथा उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम वकालत के एक पद पर आशीष सोनकर 869 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विकास श्रीवास्तव 147 मतों से पराजित कर निर्वाचित हुए।

Banaras Bar Association President: कोषाध्यक्ष के पद पर सुनील दत्त मिश्रा 1308 आय-व्यय निरीक्षक के पद पर मनोज कुमार शर्मा 1641 मत पाकर निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री प्रशासन पर 2009 मत पाकर अशोक कुमार वर्मा तथा संयुक्त मंत्री प्रकाशन 1638 मत पाकर अरविंद कुमार सिंह निर्वाचित हुए। वही महामंत्री के पद पर रत्नेश्वर पांडेय ने 1096 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे प्रदीप कुमार राय को 215 मतों के अंतर से पराजित कर महामंत्री पद पर अपना परचम फहराया। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर 1391 मत पाकर शिव बहादुर सिंह पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पंकज कुमार बाजपेई को 394 मतों के भारी अंतर से पराजित कर विजय हासिल किया।

प्रबंध समिति 15 वर्ष से अधिक अनुभव के 6 पदों पर पंकज प्रकाश पांडेय 2041 आशीष कुमार सिंह 2033 सुशील कुमार तिवारी 1782 संतोष कुमार सिंह 1656 करुणेश आनंद श्रीवास्तव 1539 विजय कुमार 1522 मत पाकर निर्वाचित हुए व 15 वर्ष से कम वकालत के अनुभव के छः पदो पर आशीष शक्ति तिवारी 1619 विकास कुमार श्रीवास्तव 1597 अमित कुमार सिंह 1564 सैयद अफाक हुसैन उर्फ शान 1447 अनूप कुमार सोनकर 1435 सुशील कुमार श्रीवास्तव 1429 मत पाकर निर्वाचित हुए।

यह भी पढ़ें:-India tour of SA: नए वैरिएंट के खतरे के बीच दक्षिण अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया

Whatsapp Join Banner Eng