Ganga ghat Varanasi 02

Assembly nomination in varanasi: वाराणसी में विधानसभा नामांकन की प्रक्रिया 10 फरवरी से होंगी प्रारंभ

Assembly nomination in varanasi: कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न न्यायालयों में विधान सभावार नामांकन का कार्य होगा सम्पादित

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 09 फरवरी: Assembly nomination in varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार 10 फरवरी से प्रारंभ हो रही है। नामांकन प्रक्रिया को शांति और सुचारु रूप संपन्न कराने हेतु चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है। प्रत्याशियों के साथ आने वाले भीड़ को नियंत्रित करने हेतु बांस बल्लियों से कलेक्ट्रट एरिया को पूर्ण रूप से आच्छादित कर दिया गया।

इस सम्बन्ध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार जनपद वाराणसी में नामांकन (Assembly nomination in varanasi) की प्रकिया 10 फरवरी, 2022 से प्रारम्भ होगी। सभी जरुरी तैयारियां कर ली गयी हैँ .

Assembly nomination in varanasi: उन्होंने बताया कि निर्वाचन की अधिसूचना का दिनांक 10 फरवरी, 2022 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन दाखिल करने का अंतिम 17 फरवरी, 2022 (बृहस्पतिवार), नाम निर्देशन की जांच हेतु दिनांक 18 फरवरी, 2022 (शुकवार), नाम वापसी हेतु अंतिम दिनांक 21 फरवरी, 2022 (सोमवार), मतदान का दिनांक 07 मार्च, 2022 (सोमवार) व मतगणना का दिनांक 10 मार्च, 2022 (बृहस्पतिवार) तथा निर्वाचन पूर्ण की प्रक्रिया 12 मार्च, 2022 (शनिवार) से पूर्व कर लिया जायेगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न न्यायालयों में विधान सभावार नामांकन का कार्य सम्पादित होगा। जिसके अनुसार 384-पिण्डरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामांकन न्यायालय कक्ष, अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रोटोकाल), 385-अजगरा (अ0जा0) न्यायालय कक्ष, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, 386-शिवपुर का न्यायालय कक्ष, मुख्य राजस्व अधिकारी, 387-रोहनियाँ का न्यायालय कक्ष, अपर जिला मजिस्ट्रेट, (नगर), 388-वाराणसी उत्तरी का न्यायालय कक्ष अपर नगर मजिस्ट्रेट, (चतुर्थ), 389-वाराणसी दक्षिणी का न्यायालय कक्ष, अपर नगर मजिस्ट्रेट, (तृतीय),390-वाराणसी कैण्टोमेन्ट का न्यायालय कक्ष, अपर जिला मजिस्ट्रेट, (वि0/रा०), 391-सेवापुरी का न्यायालय कक्ष, अपर जिला मजिस्ट्रेट (ना0/आ0) में होगा।

क्या आपने यह पढ़ा…… Ahmedabad blast verdict on February 11: अहमदाबाद सीरियल ब्‍लास्‍ट मामले में दोषितों पर सजा का ऐलान 11 फरवरी को

Assembly nomination in varanasi: 12 एवं 13 फरवरी को लीक अवकाश होने के कारण नामांकन की कार्यवाही नहीं की जायेगी। नाम निर्देशन किये जाने हेतु सामान्य जानकारी के संबंध में बताया कि भारत का नागरिक हो और प्रदेश के किसी भी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता हो। उम्मीदवार की उम्र 25 वर्ष से कम न हो। यदि उम्मीदवार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से भिन्न अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता है, तो उसे साक्ष्य स्वरूप मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति देना होगा। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय दल के उम्मीदवार के लिए एक-एक प्रस्तावक आवश्यक है।

पंजीकृत एवं निर्दलीय अमान्यता प्राप्त उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावक होने चाहिए। प्रस्तावक सम्बधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का होना चाहिए। कोई उम्मीदवार दो से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचन नहीं लड़ सकता। सामान्य जाति हेतु जमानत की धनराशि 10000/- है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए 5000/- है।

Assembly nomination in varanasi: शपथ पत्र प्रारूप-26 रूपये 10/- के स्टाम्प पेपर पर नोटरी हलफनामा देना आवश्यक है। नामांकन तिथि से तीन माह के अन्दर की 05 फोटोग्राफ प्रस्तुत करना होगा। फोटो ह्वाइट/आफ ह्वाइट बैक ग्राउण्ड के स्टैम्प साईज (2 सेमी x 25 सेमी) का होना चाहिए, जिसमें पूरा चेहरा सीधे कैमरे की तरफ होनी चाहिए और चेहरे की सरल अभिव्यक्ति हो तथा आंखे खुली होनी चाहिए।

फोटो उम्मीदवार की सुविधानुसार रंगीन अथवा लैक एण्ड हवाइट हो सकता है। फोटो साधारण वस्त्र में होना चाहिए। वर्दी में फोटो की अनुमति नहीं है। टोपी/हैट न लगायी जाय तथा काले रंग का चस्मा भी न लगाया जाय। प्रतिज्ञान/शपथ करना आवश्यक है। आयोग द्वारा अयोग्य न घोषित किया गया हो। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण-पत्र। राजनैतिक दलो का अधिकार पत्र फार्म ए एवं बी। नामांकन से एक दिन पूर्व निर्वाचन के उपयोग हेतु नया बैंक खाता खोला जाना। नामांकन स्थल पर उम्मीदवार के अलावा 02 व्यक्ति, कुल 03 व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे।

Hindi banner 02