Anurag thakur inaugurates table tennis competition

Anurag thakur inaugurates table tennis competition: काशी तमिल संगमम खेल महोत्सव में खेल मंत्री ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

Anurag thakur inaugurates table tennis competition: साहित्य, संस्कृति और खेल से हो रहा है दो संस्कृतियों का मिलन- अनुराग ठाकुर

रिपोर्टः डॉ राम शंकर सिंह

वाराणसी, 12 दिसंबरः Anurag thakur inaugurates table tennis competition: केंद्रीय सूचना प्रसारण, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि काशी तमिल महोत्सव में साहित्य, संस्कृति, खेल एवं अन्य विधाओं के माध्यम से दो संस्कृतियों का मिलन हो रहा है। ठाकुर ने यह बात काशी तमिल संगमम खेल महोत्सव के तहत आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर कही।

ठाकुर ने आगे कहा कि इस भव्य आयोजन में साहित्य और संस्कृति के कार्यक्रम हुए ही उसके साथ खेलकूद के माध्यम से उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का काम काशी तमिलनाडु को जोड़ने का काम हो रहा है। जो हमारी हजारों वर्ष पुरानी परंपरा को दर्शाता है।

ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह जो भव्य आयोजन हो रहा है उसके जरिए ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की कल्पना को साकार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के मन में जो उत्साह देखा जा रहा है ऐसा ही उत्साह वहां से आने वाले हर दल के लोगों में देखने को मिल रहा है।

ठाकुर ने कहा कि तमिलनाडु के लोगों को काशी विश्वनाथ दर्शन का अवसर तो मिल ही रहा है साथ ही यहां की कला, संस्कृति से भी परिचय हो रहा है। जो सभी के लिए गर्व की बात है। इससे पहले ठाकुर ने टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से परिचय किया और स्वयं टेबल टेनिस खेलकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

क्या आपने यह पढ़ा…. Sherpa amitabh kant statement: भारत में नेताओं का अब तक का सबसे बड़ा जमावड़ा होगाः शेरपा अमिताभ कांत

Hindi banner 02