ABU 1

Abu national voter awareness competition: माउंट आबू में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Abu national voter awareness competition: प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के लिए विषय “मेरा मत मेरा भविष्य एवं एक मत की ताकत” रहेगा

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 14 फरवरीः Abu national voter awareness competition: आबू पर्वत उपखंड अधिकारी कनिष्क कटारिया की पहल पर समस्त उपखण्ड क्षेत्र में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता की प्रतियोगिता (Abu national voter awareness competition) का आयोजन किया जाएगा। एसडीएम माउंट आबू कनिष्क कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी बन हिस्सा लेने की अंतिम तारीख़ 15 मार्च 2022 निर्धारित की गयी हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के लिए विषय “मेरा मत मेरा भविष्य एवं एक मत की ताकत” रहेगा। इस विषय में सभी आयु वर्ग के प्रतियोगी भाग ले पाएंगे। यह प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में आयोजित होगी। जिसमें प्रश्नोत्तरी, वीडियो बनाना, पोस्टर डिजाइन, संगीत एवं नारा लेखन आदि विषय पर आधारित होगी। इस में भी सभी आयु वर्ग के प्रतियोगी भाग ले सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…… Single use plastic ban: प्लास्टिक के चम्मच, ग्लास से लेकर फ्लैग-बैनर और ईयरबड्स पर इस तारीख से लगेगी पाबंदी, पढ़ें पूरी खबर

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को 15 मार्च 2022 तक अपने ईमेल से voter-contest@eci.gov.in पर अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं। प्रतियोगिता में किसी भी विषय पर चयनित होने पर विजयी प्रतियोगी को 2000 (दो हज़ार) से लेकर 200000 (2 लाख रुपए) तक के नकद पुरस्कार सहित आकर्षक उपहार व प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

Hindi banner 02