Airtel 5G Plus

5G services in gujarat: गुजरात के इन तीन शहरों में एयरटेल 5जी सेवा हुई लॉन्च, जानिए पूरी डिटेल…

5G services in gujarat: 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन वाले यूजर्स लॉन्च वाले स्थानों पर एयरटेल 5जी सेवा का उपयोग कर सकते हैं

अहमदाबाद, 10 फरवरीः 5G services in gujarat: भारती एयरटेल 5जी रोलआउट के मामले में रिलायंस जियो से काफी आगे चल रहा हैं। इस बीच टेलिकॉम कंपनी ने गुजरात के 3 शहरों में अपनी 5जी सर्विस लॉन्च कर दी हैं। दरअसल अब सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में एयरटेल 5जी प्लस सेवा उपलब्ध हैं।

मालूम हो कि एयरटेल 5जी प्लस सर्विस पहले से ही अहमदाबाद और गांधीनगर में लाइव हैं। गुजरात के इन पांच शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं। वहीं मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं।

इन इलाकों में चलेगा एयरटेल 5जी नेटवर्कः

सूरतः मोटा वराछा, कतारगाम, दाभोली, पर्वत पटिया, न्यू डिंडोली, भेस्तान, वडोद रोड़, पांडेसरा, वेसु वीआईपी रोड़।
वड़ोदराः सयाजी बाग, निजामपुरा, अलकापुरी, सेवासी, न्यू वीआईपी रोड, वाघोडिया रोड, छानी, बाजवा, गोरवा, रावपुरा, मांजलपुर।
राजकोटः माधपर, रैया रोड, नवा थोराला, भक्तिनगर, मावड़ी, कोठारिया, पी एंड टी कॉलोनी, पुराना जकातनाका।

बता दें कि 5जी सपोर्ट स्मार्टफोन वाले यूजर्स लॉन्च वाले स्थानों पर एयरटेल 5जी सेवा का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि एयरटेल यूजर्स को 5जी सेवाओं का उपयोग करने के लिए नए सिम कार्ड की आवश्यकता नहीं हैं। सब्सक्राइबर अपने मौजूदा 4जी सिम पर 5जी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Dress code in hospitals of Haryana: इस राज्य के सरकारी अस्पतालों में अब कर्मचारी नहीं पहन सकेंगे जींस-स्कर्ट, जानें क्या है ड्रेेस कोड…

Hindi banner 02