WR winter special train: पश्चिम रेलवे गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाएगी साप्‍ताहिक शीतकालीन स्‍पेशल ट्रेन, जानिए पूरी डिटेल…

WR winter special train: पश्चिम रेलवे द्वारा गांधीधाम और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष कराये पर साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन के कुल 8 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 09 दिसंबरः WR winter special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और मांग को ध्यान में रखते हुए लिए गांधीधाम और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष कराये पर साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन के कुल 8 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्‍पेशल ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:

1) ट्रेन संख्या 09416/09415 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट साप्‍ताहिक स्पेशल [08 फेरे]

ट्रेन संख्या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को गांधीधाम से 00.30 बजे प्रस्थान कर 06.00 बजे अहमदाबाद और उसी दिन 14.20 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 दिसंबर से 05 जनवरी 2023 तक चलेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.15 बजे अहमदाबाद तथा 08.40 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 दिसंबर से 05 जनवरी 2023 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भचाऊ, सामाख्याली, ध्रांगध्रा, विरमगाम, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, और बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09416 एवं 09415 की बुकिंग 10 दिसंबर से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Blood donation campaign program in varanasi: वाराणसी में एचडीएफसी बैंक के वार्षिक रक्तदान अभियान कार्यक्रम का कमिश्नर ने किया उद्घाटन

Hindi banner 02