WR trains affected news: ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

WR trains affected news: उदवाडा-पारडी, मरोली-सचिन और नवसारी-मरोली खंडों के बीच ब्लॉक होने के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

मुंबई, 02 मईः WR trains affected news: उदवाडा-पारडी खंड के बीच पुल संख्या 304 और मरोली-सचिन खंड में पुल संख्या 417 के लिए जियो सेल द्वारा पुल के एप्रोच के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा। बुधवार (3 मई) को पुल संख्या 304 के लिए 09.20 बजे से 13.50 बजे तक तथा पुल संख्या 417 के लिए 10.20 बजे से 14.50 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा।

इसके अतिरिक्‍त नवसारी-मरोली खंड के बीच समपार-127 के बदले में रोड अंडर ब्रिज हेतु आरसीसी बॉक्स की पुशिंग और आरएच गर्डरों की लॉन्चिंग कार्य हेतु बुधवार (3 मई) को इस स्थान पर 10.20 से 14.50 बजे तक ब्लॉक लिया जाएगा। इन ब्लॉकों के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट और शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

3 मई को ट्रेनों का रेगुलेशन:

  1. ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 1 घंटा रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट स्पेशल को 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

3 मई को ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन:

  1. ट्रेन संख्या 09085 बोरीवली-वलसाड को भिलाड में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्यान में रखकर यात्रा करें।

क्या आपने यह पढ़ा…. Gandhinagar-Varanasi weekly express train canceled: गांधीनगर-वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें