WR Train Trips Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा साप्ताहिक स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित

WR Train Trips Extended: यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया गया

मुंबई, 01 अक्टूबरः WR Train Trips Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से नीचे दिये गये स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया गया है। ये स्‍पेशल ट्रेनें विशेष किराये पर चलाई जाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 04712/04711 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 04712 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रविवार, 8 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन अर्थात मंगलवार को 00.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल शनिवार, 7 अक्टूबर को 12.15 बजे बीकानेर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, रींगस, सीकर, लछमनगढ़ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, चूरू, रतनगढ़, राजलदेसर और श्री डूंगरगढ़ स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्या 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल शुक्रवार, 6 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल गुरुवार, 5 अक्टूबर को 15.00 बजे बीकानेर से रवाना होगी और अगले दिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, भीलड़ी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल [01 फेरा]

ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 2 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, भवानी मंडी, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इसे ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09724/09723 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल [02 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर स्पेशल गुरुवार, 5 अक्टूबर को बांद्रा टर्मिनस से 09.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 06.45 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बुधवार, 4 अक्टूबर को 08.25 बजे जयपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, मंडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर और किशनगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्‍बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09622 के विस्‍तारित फेरे की बुकिंग तत्‍काल प्रभाव से शुरू है तथा ट्रेन संख्या 04712, 04714 एवं 09724 की बुकिंग 2 अक्‍टूबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Hindi Pakhwada in IIT-BHU: आईआईटी बीएचयू में हिन्दी पखवाड़ा का समापन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें