WR Surat Special Trains: पश्चिम रेलवे चलाएगी सूरत-महुवा तथा सूरत-वेरावल के बीच स्‍पेशल ट्रेनें

WR Surat Special Trains: यात्रियों की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से सूरत-महुवा और सूरत-वेरावल के बीच स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 05 दिसंबरः WR Surat Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से सूरत-महुवा और सूरत-वेरावल के बीच स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

1.ट्रेन संख्‍या 09111/09112 सूरत-महुवा (द्वि-साप्ताहिक) स्पेशल [34 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09111 सूरत-महुवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को सूरत से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 09.10 बजे महुवा पहुंचेगी। यह ट्रेन 06 दिसंबर से 31 जनवरी 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09112 महुवा-सूरत द्वि-साप्‍ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को महुवा से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.30 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 07 दिसंबर से 01 फरवरी, 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, अहमदाबाद, गांधीग्राम, बावला, ढोलका, धंधुका, बोटाद, निंगाला, ढोला, ढसा, दामनगर, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास, सेकेंड क्‍लास सिटिंग और द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच हैं।

2.ट्रेन संख्‍या 09017/09018 सूरत-वेरावल (साप्ताहिक) स्पेशल [16 फेरे]

ट्रेन संख्या 09017 सूरत-वेरावल साप्‍ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को सूरत से 19.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.05 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन 11 दिसंबर से 29 जनवरी, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09018 वेरावल-सूरत साप्‍ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को वेरावल से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 12 दिसंबर से 30 जनवरी 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, गोंडल, जेतलसर, जूनागढ़, केशोद और मालिया हटिना स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार, स्लीपर क्लास, सेकेंड क्‍लास सिटिंग और द्वितीय श्रेणी सामान्य कोच हैं।

ट्रेन संख्या 09111/09112 एवं 09017/09018 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेंगी।

ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… IIT-BHU Professor Honored: आईआईटी (बीएचयू) के प्रोफेसर ब्रह्मेश्वर मिश्रा को मिला प्रतिष्ठित पुरस्कार

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें