WR scrap

WR mission zero scrap: पश्चिम रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष में स्क्रैप बिक्री में इतने करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार, जानें विस्तार से…

WR mission zero scrap: पश्चिम रेलवे ने इस वित्‍तीय वर्ष में अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के स्क्रैप की बिक्री की

मुंबई, 07 जुलाईः WR mission zero scrap: पश्चिम रेलवे अपने सभी रेलवे प्रतिष्ठानों और इकाइयों को “मिशन जीरो स्क्रैप” के अंतगर्त स्क्रैप मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पश्चिम रेलवे ने इस दिशा में इस वित्‍तीय वर्ष में लगातार प्रयास जारी रखते हुए स्‍क्रैप बिक्री से 100 करोड़ रु. का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार “जीरो स्क्रैप मिशन” की दिशा में आगे बढ़ते हुए पश्चिम रेलवे ने इस वित्‍तीय वर्ष में अभी तक 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के स्क्रैप की बिक्री की है।

क्या आपने यह पढ़ा…. CRWWO president meenu lahoti inaugurated meri pathshala school: मध्य रेल महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा मीनू लाहोटी ने ठेका मजदूरों के बच्चों के लिए “मेरी पाठशाला’ स्कूल का किया उद्घाटन

यह पिछले वर्ष की इसी अवधि के 47.89 करोड़ रु. के आंकड़े से 105% अधिक है। इससे ब्‍लॉक्‍ड निधि के मुद्रीकरण और परिणामस्वरूप राजस्व सृजन में मदद मिली है। वर्ष 2021-22 में भी पश्चिम रेलवे द्वारा 513.46 करोड़ रु. की स्‍क्रैप बिक्री की गई थी।

Hindi banner 02