WR festival special train: पश्चिम रेलवे इन रूटों के बीच चलाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, पढ़ें…

  • बांद्रा टर्मिनस एवं जबलपुर के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

WR festival special train: पश्चिम रेलवे वलसाड एवं मालदा टाउन के बीच चलाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

मुंबई, 23 फरवरीः WR festival special train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए वलसाड एवं मालदा टाउन स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने तथा बांद्रा टर्मिनस एवं जबलपुर स्‍टेशनों के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

1.ट्रेन संख्‍या 09011/09012 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल [8 फेरे]

ट्रेन संख्या 09011 वलसाड-मालदा टाउन स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को वलसाड से 22.15 बजे प्रस्‍थान कर शनिवार को 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। यह ट्रेन 2, 9, 16 और 23 मार्च को चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09012 मालदा टाउन-वलसाड स्पेशल प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से 09.05 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 02.00 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 5, 12, 19 और 26 मार्च को चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छेवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

2.ट्रेन संख्या 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल के फेरों का विस्तार

ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल जिसे पहले 1 अप्रैल तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 अप्रैल तक विस्‍तारित किया गया है। इसी तरह, ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 31 मार्च तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 अप्रैल तक विस्‍तारित किया गया है।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 09011 तथा ट्रेन संख्या 02133 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 24 फरवरी से पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. CR gift to tourists visiting matheran: माथेरान जाने वाले पर्यटकों को मध्य रेल का विशेष उपहार…

Hindi banner 02