WR festival special train: पश्चिम रेलवे भावनगर और बांद्रा के बीच चलाएगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानिए…

WR festival special train: पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर टर्मिनस और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर “फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन” के 2 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया

अहमदाबाद, 22 फरवरीः WR festival special train: यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर टर्मिनस और बांद्रा टर्मिनस के बीच विशेष किराए पर “फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन” के 2 फेरे चलाने का निर्णय लिया गया है। इस फेस्टिवल विशेष ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्‍या 09202/09201 भावनगर-बांद्रा सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल [2 फेरे]

ट्रेन संख्या 09202 भावनगर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 05 मार्च (रविवार) को भावनगर टर्मिनस से 21.00 बजे प्रस्‍थान करेगी और अगले दिन 11.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09201 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 06 मार्च (सोमवार) को बांद्रा टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.15 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सिहोर, सोनगढ़, बोटाद, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी एवं बोरीवली स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09202 एवं 09201 के लिए टिकट की बुकिंग 23 फरवरी (गुरूवार) से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। इस ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Nutritional guidance: बेबीचक्रा द्वारा अहमदाबाद में ‘डॉक्टर्स इवेंट’ का आयोजन किया गया

Hindi banner 02