WR extend frequency of summer special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा 13 जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे विस्‍तारित, जानें विस्तार से…

WR extend frequency of summer special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा मौजूदा संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर 13 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया गया

मुंबई, 21 जुलाईः WR extend frequency of summer special trains: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा मौजूदा संरचना, समय, ठहराव और मार्ग पर विशेष किराए पर 13 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:

क्या आपने यह पढ़ा…. Gyanvapi masjid case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले का अभी नहीं हुआ समाधान, जानें कब होगी अगली सुनवाई

  1. ट्रेन संख्या 09007 बांद्रा टर्मिनस-भिवानी साप्ताहिक स्पेशल जिसे 28 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 24 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09008 भिवानी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे 29 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  2. ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल जिसे 29 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे 30 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 26 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  3. ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 27 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09040 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 28 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  4. ट्रेन संख्या 09067 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 25 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09068 उदयपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 26 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 29 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  5. ट्रेन संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 30 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, वह अब 6, 13 एवं 20 अगस्त तथा 17 एवं 24 सितंबर को भी चलेगी। ट्रेन संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 31 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, वह अब 7, 14 एवं 21 अगस्त तथा 18 एवं 25 सितंबर को भी चलेगी।
  6. ट्रेन संख्या 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम साप्ताहिक स्पेशल जिसे 13 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, वह अब 27 जुलाई को भी चलेगी। ट्रेन नंबर 09076 काठगोदाम-मुंबई सेंट्रल वीकली स्पेशल जिसे 14 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, वह अब 28 जुलाई को भी चलेगी।
  7. ट्रेन संख्‍या 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल जिसे 15 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, वह अब 22, 24 एवं 29 जुलाई को भी चलेगी। ट्रेन संख्या 09006 इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक विशेष जिसे 16 जुलाईतक अधिसूचित किया गया था, वह अब 23, 25 एवं 30 जुलाई को भी चलेगी।
  8. ट्रेन संख्या 09724 बांद्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल जिसे 28 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 4 अगस्त से 27 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09723 जयपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे 27 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 3 अगस्त से 26 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
  9. ट्रेन संख्या 09622 बांद्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल जिसे 1 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 8 अगस्त से 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे 31 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 7 अगस्त से 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
  10. ट्रेन संख्या 09013 उधना-बनारस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 26 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 27 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09014 बनारस-उधना सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 27 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 28 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
  11. ट्रेन संख्या 09117 सूरत-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 26 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09118 सूबेदारगंज-सूरत सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल जिसे 27 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
  12. ट्रेन संख्या 09739 ढेहर का बालाजी-साईंनगर शिर्डी साप्ताहिक स्पेशल जिसे 29 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 5 अगस्त से 28 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09740 साईनगर-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल जिसे 31 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 7 अगस्त से 30 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है।
  13. ट्रेन संख्या 09715 ढेहर का बालाजी-तिरूपति साप्ताहिक स्पेशल जिसे 30 जुलाई तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 6 अगस्त से 29 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन संख्या 09716 तिरुपति-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल जिसे 2 अगस्त तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 9 अगस्त से 1 नवंबर तब बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्‍या 09007, 09037, 09039, 09067, 09185, 09075, 09724, 09622, 09013 एवं 09117 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 22 जुलाई से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी तथा ट्रेन संख्‍या 09005 की बुकिंग चालू है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02