WR Exam special trains: पश्चिम रेलवे साबरमती-पालनपुर और गांधीग्राम-भावनगर के बीच चलायेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

WR Exam special trains: 07 मई को पश्चिम रेलवे चलायेगी साबरमती और पालनपुर के बीच दो जोड़ी और गांधीग्राम से भावनगर के लिए एक जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

अहमदाबाद, 05 मईः WR Exam special trains: गुजरात पंचायत सेवा सेलेक्शन बोर्ड- गुजरात सरकार द्वारा 7 मई (रविवार) को विभिन्न स्थानों पर “ग्राम पंचायत सचिव”(तलाटी कम मंत्री) की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए 7 मई को पश्चिम रेलवे द्वारा साबरमती और पालनपुर के बीच दो जोड़ी तथा गांधीग्राम व भावनगर बीच एक जोड़ी “परीक्षा स्पेशल” ट्रेनों का संचालन विशेष किराये पर करने का निर्णय लिया गया है।

मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन संख्या 09471/09472 साबरमती-पालनपुर-साबरमती (डेमू) परीक्षा स्पेशल ट्रेन (दो फेरे)

ट्रेन संख्या 09471 साबरमती-पालनपुर परीक्षा स्पेशल साबरमती से प्रातः 04.30 बजे चलकर 07.10 बजे पालनपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09472 पालनपुर-साबरमती परीक्षा स्पेशल पालनपुर से प्रातः 07.40 बजे चलकर 10.10 साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन कलोल और महेसाणा स्टेशनों पर रुकेगी।

  1. ट्रेन संख्या 09473/09474 साबरमती-पालनपुर-साबरमती (डेमू) परीक्षा स्पेशल ट्रेन (दो फेरे)

ट्रेन संख्या 09473 साबरमती-पालनपुर परीक्षा स्पेशल साबरमती से 16.30 बजे चलकर 18.55 बजे पालनपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09474 पालनपुर-साबरमती परीक्षा स्पेशल पालनपुर से 19.35 बजे चलकर 22.30 बजे साबरमती पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन कलोल और महेसाणा स्टेशनों पर रुकेगी।

  1. ट्रेन संख्या 09579/09580 भावनगर-गांधीग्राम-भावनगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन (दो फेरे)

ट्रेन संख्या 09579 भावनगर-गांधीग्राम परीक्षा स्पेशल भावनगर से प्रातः 04.50 बजे चलकर 09.15 बजे गांधीग्राम पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09580 गांधीग्राम-भावनगर परीक्षा स्पेशल ट्रेन गांधीग्राम से 15.30 बजे चलकर 20.10 बजे भावनगर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन भावनगर परा, सिहोर, धोला, बोटाद, धंधुका, धोलका एवं वस्त्रापुर स्टेशनों पर रूकेगी।

क्या आपने यह पढ़ा… Edible oil prices cut: रसोई की महंगाई से मिली बड़ी राहत, इतने रूपए सस्ता हुआ खाने का तेल

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें