Banaras Station 600x337 1

WR Cancel train list: वाराणसी यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की यह ट्रेनें होंगी निरस्‍त

WR Cancel train list: पूर्वोत्तर रेलवे में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य और उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की प्रभावित ट्रेनें

अहमदाबाद, 30 अगस्त: WR Cancel train list: पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर कैंट-कुसम्ही खंड के बीच 5 सितंबर, 2023 तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के विस्तार और उत्तर रेलवे के वाराणसी यार्ड में 15 अक्टूबर, 2023 तक यार्ड रिमॉडलिंग के संबंध में नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें निरस्‍त, डायवर्ट, शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट की जाएंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

Bamnia station stoppage: 6 ट्रेनों का बामनिया स्‍टेशन पर दिया गया ठहराव

निरस्‍त होने वाली ट्रेनें:

  1. 01.09.2023 की ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल
  2. 04.09.2023 की ट्रेन संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल

शॉर्ट-टर्मिनेट एवं ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:

  • 04.09.2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफ़र एक्सप्रेस भटनी जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  • 05.09.2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस भटनी जंक्शन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  • 03.09.2023 तक एवं 05.09.2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस भटनी जंक्शन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
  • 31.08.2023 से 04.09.2023 तक एवं 06.09.2023 को यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस भटनी जंक्शन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  • 31 अगस्त से 3 सितंबर 2023, 5 से 10 सितंबर, 2023 और 12 से 17 सितंबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया वीएचके-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार जंक्शन के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 31 अगस्त से 4 सितंबर 2023, 6 से 11 सितंबर 2023, 13 से 18 सितंबर 2023 की ट्रेन संख्या 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया औंड़िहार जंक्शन-जौनपुर-वाराणसी-वीएचके के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 31 अगस्त; 7, 14, 21 एवं 28 सितम्बर तथा 5 एवं 12 अक्टूबर, 2023 की ट्रेन संख्‍या 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अतरौली रोड-जौनपुर जं.-जाफराबाद जं.-सुल्तानपुर जं. के रास्ते चलाई जाएगी।
  • 3, 10, 17, 24 सितंबर और 1 एवं 8 अक्टूबर, 2023 की ट्रेन संख्या 19306 कामाख्या-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया अतरौली रोड-जौनपुर जंक्शन-जाफराबाद जं.-सुल्तानपुर जं. के रास्‍ते चलाई जाएगी।
Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें