Valsad-Vadnagar Express Cancelled: वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस आंशिक रूप से निरस्त रहेगी, जानिए…

Valsad-Vadnagar Express Cancelled: 27 दिसंबर की वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस गांधीनगर और वडनगर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी

अहमदाबाद, 26 दिसंबरः Valsad-Vadnagar Express Cancelled: पश्चिम रेलवे अहमदाबाद मंडल के जगुदन रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य के कारण ट्रेन संख्या 20959/20960 वलसाड-वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस को गांधीनगर कैपिटल एवं वडनगर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी तथा ट्रेन संख्या 09432 महेसाणा-साबरमती स्पेशल और ट्रेन संख्या 09498 वरेठा-गांधीनगर कैपिटल स्पेशल 28 दिसंबर से 10 दिन तक जगुदन स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

विवरण निम्नानुसार हैः

  • 27 दिसंबर की ट्रेन संख्या 20959 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा गांधीनगर कैपिटल और वडनगर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।
  • 27 दिसंबर की ट्रेन संख्या 20960 वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस गांधीनगर से शॉर्ट ओरिजिनेट (प्रारम्भ) होगी तथा वडनगर और गांधीनगर केपिटल के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

ट्रेन संख्या 09432 महेसाणा-साबरमती स्पेशल और ट्रेन संख्या 09498 वरेठा-गांधीनगर कैपिटल स्पेशल 28 दिसंबर से 10 दिन तक जगुदन स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

ट्रेनों के ठहराव, परिचालन और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा कर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains Affected News: सूरत-कोसंबा स्टेशनों के बीच ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी, देखें पूरी लिस्ट…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें