Trains Affected News: सूरत-कोसंबा स्टेशनों के बीच ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित होंगी, देखें पूरी लिस्ट…

Trains Affected News: 27 दिसंबर को सूरत वडोदरा रेलखंड पर सूरत-कोसंबा स्टेशनों के बीच ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी

वड़ोदरा, 26 दिसंबरः Trains Affected News: पश्चिम रेलवे के सूरत-वडोदरा रेल खंड पर हथुरन-कोसंबा स्टेशनों के बीच रेलवे क्रॉसिंग नंबर 161 पर सड़क ऊपरी पुल के निर्माण के लिए 27 दिसंबर को ब्लॉक किया जाएगा। जिसके कारण निम्नानुसार यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेगीः

निरस्त रहने वाली ट्रेनः

  • 27 दिसंबर की 09082 भरूच-सूरत मेमू निरस्त रहेगी।

देरी से चलने वाली ट्रेनेंः

  • ट्रेन 19202 पोरबंदर-संतरागाछी रिशेड्यूल रहेगी तथा पोरबंदर से 02.15 घंटे देरी से चलेगी।
  • ट्रेन 12656 एमजीआर चेन्नई-अहमदाबाद सूरत व किम स्टेशनों के बीच 01.1 5 घंटा देरी से रहेगी।
  • ट्रेन 22938 रीवा-राजकोट सूरत व किम स्टेशनों के बीच 55 मिनट देरी से रहेगी
  • ट्रेन 19075 दादर-पोरबंदर 15 मिनट देरी से रहेगी
  • ट्रेन 22717 राजकोट-रीवा राजकोट से 02.25 मिनट देरी से चलेगी
  • ट्रेन 19567 तिरुनेलवेली-ओखा वलसाड़ व सूरत के बीच 40 मिनट देरी से रहेगी
  • ट्रेन 04126 बांद्रा-सूबेदारगंज वलसाड व सूरत के बीच 30 मिनट देरी से रहेगी।
  • ट्रेन 14805 यशवंतपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस वलसाड व सूरत के बीच 10 मिनट देरी से रहेगी।
  • ट्रेन 09075 मुंबई-काठगोदाम सूरत व किम स्टेशनों के बीच 10 मिनट देरी से रहेगी।

28 दिसंबर को ट्रेन 12655 एम जी आर चेन्नई-अहमदाबाद एक्सप्रेस सूरत व किम स्टेशनों के बीच 55 मिनट देरी से रहेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखें। विस्तृत जानकारी के लिए यात्री पश्चिम रेलवे की वेबसाइट www.wrindianrailways.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. WR Calendar Released: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक द्वारा वर्ष 2024 के वॉल कैलेंडर एवं टेबल कैलेंडर का विमोचन

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें