Udhna-Chhapra Kachari Special Trains: पश्चिम रेलवे उधना और छपरा कचहरी के बीच चलाएगी विशेष ट्रेनें

Udhna-Chhapra Kachari Special Trains: ट्रेन संख्या 05178 उधना-छपरा कचहरी स्पेशल बुधवार और रविवार अर्थात 22 और 26 नवंबर को उधना से 6.10 बजे प्रस्थान करेगी

मुंबई, 22 नवंबरः Udhna-Chhapra Kachari Special Trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा और यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उधना और छपरा कचहरी के बीच विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें विशेष किराये पर चलेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 05178/05177 उधना-छपरा कचहरी स्पेशल

ट्रेन संख्या 05178 उधना-छपरा कचहरी स्पेशल बुधवार और रविवार अर्थात 22 और 26 नवंबर को उधना से 6.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.10 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 05177 छपरा कचहरी-उधना स्पेशल शुक्रवार 24 नवंबर को 20.00 बजे छपरा कचहरी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा कैंट. इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, पडरौना, तमकुही रोड, थावे, गोपालगंज, रतनसराय, दिघवा दुबौली और मशरख स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 05178 की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। उपरोक्त ट्रेनें विशेष किराये पर विशेष ट्रेन के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा… National Herald case: ईडी की बड़ी कार्यवाही, नेशनल हेराल्ड मामले में जब्त की करोड़ों की संपत्ति…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें