Trains canceled due to Biparjoy cyclone: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर राजकोट मंडल से होकर जाने वाली 36 ट्रेनें रद्द

Trains canceled due to Biparjoy cyclone: राजकोट मंडल द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों में ट्रेन यात्रियों के लिए विभिन्न संरक्षा और सुरक्षा संबंधी सावधानियां भी बरती जा रही

राजकोट, 12 जूनः Trains canceled due to Biparjoy cyclone: गुजरात में ‘बिपरजॉय’ चक्रवात के मद्देनजर सतर्कतावश रेलवे द्वारा अपने चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के रूप में राजकोट मंडल से होकर जाने वाली 36 ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

इसके अतिरिक्त, राजकोट मंडल द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों में ट्रेन यात्रियों के लिए विभिन्न संरक्षा और सुरक्षा संबंधी सावधानियां भी बरती जा रही हैं। इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची:

  1. 12 जून से 16 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
  2. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल (दैनिक)
  3. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्या 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस
  4. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्या 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस
  5. 13 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल
  6. 14 जून की ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल
  7. 12 जून से 14 जून तक की ट्रेन संख्‍या 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस
  8. 12 जून से 14 जून तक की ट्रेन संख्‍या 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस
  9. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस
  10. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस
  11. 12 जून से 14 जून तक की ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्‍सप्रेस
  12. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस
  13. 13 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी
  14. 13 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी
  15. 13 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस
  16. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्या 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस
  17. 13 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09513 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस
  18. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्या 09514 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस
  19. 14 जून की ट्रेन संख्‍या 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस
  20. 13 जून की ट्रेन संख्‍या 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस
  21. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस
  22. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल
  23. 13 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09516 पोरबंदर – कनालुस स्पेशल
  24. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल
  25. 13 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल
  26. 13 जून की ट्रेन संख्‍या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
  27. 14 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  28. 16 जून से 17 जून तक की ट्रेन संख्‍या 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस
  29. 13 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस
  30. 12 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस
  31. 15 जून की ट्रेन संख्‍या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
  32. 13 जून से 15 जून तक की ट्रेन संख्‍या 22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी
  33. 14 जून से 16 जून तक की ट्रेन संख्‍या 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी
  34. 13 जून की ट्रेन संख्‍या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद
  35. 15 जून की ट्रेन संख्‍या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनसएक्‍सप्रेस
  36. 13 जून की ट्रेन संख्‍या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्‍सप्रेस

क्या आपने यह पढा…. 8 PM Train canceled Update: पश्चिम रेलवे चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर 67 ट्रेनें निरस्‍त

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें