Train trips extended: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस और गोरखपुर ग्रीष्मकालीन स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

Train trips extended: बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराए पर मौजूदा संरचना, समय और मार्ग पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया

मुंबई, 12 जूनः Train trips extended: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन के फेरों को विशेष किराए पर मौजूदा संरचना, समय और मार्ग पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

  • ट्रेन संख्‍या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर साप्ताहिक ग्रीष्‍मकालीन स्पेशल

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल जिसे पहले 10 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब उसका एक अतिरिक्‍त फेरा 17 जून को संचालित होगा। इसी तरह, ट्रेन संख्या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल जिसे पहले 9 जून तक अधिसूचित किया गया था, अब उसका एक अतिरिक्‍त फेरा 16 जून को संचालित होगा।

ट्रेन संख्या 05054 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 13 जून से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Trains canceled due to Biparjoy cyclone: चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के मद्देनजर राजकोट मंडल से होकर जाने वाली 36 ट्रेनें रद्द

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें