Trains Affected News: उधना एवं नियोल के बीच ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जानिए…

Trains Affected News: 29 सितंबर को 13.25 बजे से 17.25 बजे तक चार घंटे के ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट/शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा

मुंबई, 28 सितंबरः Trains Affected News: पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के ताप्ती घाटी (टीवी) खंड पर उधना एवं नियोल के बीच रोड फ्लाईओवर के लिए ओपन वेब गर्डर को लॉन्च करने हेतु 29 सितंबर को 13.25 बजे से 17.25 बजे तक चार घंटे के ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट/शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 19007 सूरत-भुसावल पैसेंजर को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्‍या 22948 भागलपुर-सूरत सुपरफास्‍ट एक्सप्रेस को 2 घंटा 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।

शॉर्ट ट‍र्मिनेट होने वाली ट्रेनें:

  1. ट्रेन संख्‍या 09378 नंदुरबार-उधना मेमू को गंगाधरा में टर्मिनेट होगी और वापसी में गंगाधरा से ट्रेन संख्‍या 09095 सूरत-नंदुरबार मेमू एक्स के रूप चलेगी।

इसलिए, ट्रेन संख्‍या 09378 नंदुरबार-उधना मेमू गंगाधरा एवं उधना के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी, जबकि ट्रेन संख्‍या 09095 सूरत-नंदुरबार मेमू सूरत एवं गंगाधरा के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्यान में रखें।

क्या आपने यह पढ़ा… S Somanath On Chandrayaan 3: ‘प्रज्ञान’ स्लीप मोड से जागेगा या नहीं? ISRO प्रमुख ने कही यह बात…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें