Train Trips Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित

Train Trips Extended: बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल जिसे पहले 29 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था अब 29 दिसंबर तक बढ़ा दी गई

मुंबई, 11 अगस्तः Train Trips Extended: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए ट्रेन संख्या 09037/09038 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (विशेष किराए पर) के फेरों को मौजूदा संरचना, समय, ठहराव आदि पर विस्‍तारित करने का निर्णय लिया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रेन संख्या 09037 बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर स्पेशल जिसे पहले 29 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था अब 29 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। नंबर 09038 बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल जिसे पहले 30 सितंबर तक अधिसूचित किया गया था, अब 30 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।

ट्रेन संख्या 09037 की बुकिंग 12 अगस्त से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ठहराव के समय और संयोजन के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. Train Route Changed News: अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल एवं ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी, जानिए…

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें