Train stoppage news: इन ट्रेनों को आणंद और वीरपुर स्टेशनों पर प्रदान किया ठहराव, जानिए…

Train stoppage news: अहमदाबाद-एकतानगर जन शताब्दी एक्सप्रेस को आणंद स्टेशन पर और बांद्रा टर्मिनस-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस को वीरपुर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया

अहमदाबाद, 14 अक्टूबरः Train stoppage news: यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 20949/20950 अहमदाबाद-एकतानगर जन शताब्दी एक्सप्रेस का आणंद स्टेशन पर और ट्रेन संख्या 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस का वीरपुर स्टेशन पर आज से छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है:-

  1. ट्रेन संख्या 20949/20950 अहमदाबाद-एकतानगर जन शताब्दी एक्सप्रेस को 14 अक्टूबर से आणंद स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

तदनुसार, ट्रेन संख्या 20949 अहमदाबाद-एकतानगर जन शताब्दी एक्सप्रेस 16.07 बजे आणंद पहुँचेगी और 16.09 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 20950 एकतानगर-अहमदाबाद जन शताब्दी एक्सप्रेस 21.58 बजे आणंद पहुँचेगी और 22.00 बजे प्रस्थान करेगी।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में ट्रेन संख्या 20949 अहमदाबाद- एकतानगर जन शताब्दी एक्सप्रेस तकनीकी कारणों से रद्द है और ट्रेन के फिर से बहाल होने पर आणंद स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

  1. ट्रेन संख्या 19217/19218 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस को 14 अक्टूबर से वीरपुर स्‍टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

तदनुसार, ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस 04.00 बजे वीरपुर पहुंचेगी और 04.01 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19218 वेरावल- बांद्रा टर्मिनस सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस 13.52 बजे वीरपुर पहुंचेगी और 13.53 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा….. Ambaliasana PRS launch: आम्बलियासन रेलवे स्टेशन पर यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) का शुभारंभ

Hindi banner 02